कोलकाता, एक फरवरी कोलकाता के स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों ने केन्द्रीय बजट में पिछले साल के मुकाबले इस साल क्षेत्र के लिए आवंटन में 137 प्रतिशत की वृद्धि करके उसे 2.24 लाख करोड़ रुपये किए जाने का स्वागत किया।
मेडिकल प्रतिष्ठानों के प्राधिकारियों ने कोविड-19 टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपय के बजटीय प्रावधान का भी स्वागत किया।
एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष रुपक बरुआ ने कहा, ‘‘इस साल के बजट में हमने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन में, विशेष रूप से आत्मनिर्भर भारत परियोजना के तहत, महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है।’’
एएमआरआई अस्पताल समूह के सीईओ बरुआ ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचा, बीमारियों की पहचान के लिए अनुसंधान और कोविड-19 टीकाकरण के लिए भी बजटीय आवंटन में वृद्धि की गई है।
शहर के सीके बिड़ला अस्पताल के सीओओ डॉक्टर सीमरदीप गिल ने कहा कि वह पिछले साल के मुकाबले इस साल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन में करीब 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी का स्वागत करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।