कोरोना फाइटरों के लिए मोदी सरकार अध्यादेश लाई तो उपराष्ट्रपति नायडू ने किया स्वागत, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन योद्धाओं पर हमले हो रहे हैं

By भाषा | Updated: April 23, 2020 13:13 IST2020-04-23T13:13:27+5:302020-04-23T13:13:27+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर संकट पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अध्यादेश पास किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे मंजूरी दी है।

Welcome decision to bring ordinance for the safety of health workers: Vice president M Venkaiah Naidu | कोरोना फाइटरों के लिए मोदी सरकार अध्यादेश लाई तो उपराष्ट्रपति नायडू ने किया स्वागत, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन योद्धाओं पर हमले हो रहे हैं

M Venkaiah Naidu (File Photo)

Highlightsनायडू ने इस फैसले को समय की मांग बताते हुए कहा, ''यह महत्वपूर्ण निर्णय सामयिक है और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी सुरक्षा प्रदान करेगा।''कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है।

नई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना संकट से निपटने के अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को हिंसा और प्रताड़ना से बचाने के लिये अध्यादेश लाने के सरकार के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत करते हुए कहा है कि यह साहसिक निर्णय स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेगा।

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाने हेतु अध्यादेश लाने का सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोविड 19 संक्रमण के विरुद्ध अभियान में सेवा भाव से जुड़े इन योद्धाओं के विरुद्ध हिंसात्मक हमले हुए है।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर संकट पैदा करने वाले हिंसात्मक कार्यों को संज्ञेय और गैरजमानती अपराध की श्रेणी में लाने के लिये अध्यादेश जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

नायडू ने इस फैसले को समय की मांग बताते हुए कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण निर्णय सामयिक है और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी सुरक्षा प्रदान करेगा। अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना जन सेवा कर रहे प्रथम पंक्ति के हमारे योद्धाओं की सुरक्षा, समर्थन और सम्मान हमारा उत्तरदायित्व है।’’ 

Web Title: Welcome decision to bring ordinance for the safety of health workers: Vice president M Venkaiah Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे