जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में सप्ताहांत कोविड कर्फ्यू हटाया गया

By भाषा | Published: June 20, 2021 06:40 PM2021-06-20T18:40:03+5:302021-06-20T18:40:03+5:30

Weekend Kovid curfew lifted in eight districts of Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में सप्ताहांत कोविड कर्फ्यू हटाया गया

जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में सप्ताहांत कोविड कर्फ्यू हटाया गया

जम्मू, 20 जून जम्मू-कश्मीर में राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) ने रविवार को 20 जिलों में से आठ में सप्ताहांत कोविड कर्फ्यू हटाने की घोषणा की। साथ ही कोविड महामारी के हालात में सुधार के मद्देनजर पांबदियों में भी ढील दी है।

एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, कश्मीर के शोपियां, गंदेरबल और बांदीपोरा में जबकि जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमुपर जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा।

एसईसी ने केंद्र शासित प्रदेश में स्थानीय परिस्थितियों पर विचार करने के बाद जिला उपायुक्तों को भुगतान एवं गैर-भुगतान वाले पार्कों को जनता के लिए खोले जाने का निर्णय लेने की भी शक्ति प्रदान की।

मुख्य सचिव ए. के. मेहता ने अपने आदेश में कहा कि एसईसी ने एक बैठक के दौरान सप्ताह में सामने आने वाले कुल मामले (प्रति दस लाख की आबादी पर), संक्रमण की दर, भर्ती मरीजों, मृत्यु दर और टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति को ध्यान में रखकर ये निर्णय लिए हैं।

वर्तमान पाबंदियों को अगले आदेश तक विस्तार देने के लिए एसईसी के अध्यक्ष मेहता ने कोविड-19 के हालात में सुधार को देखते हुए आठ जिलों में राहत की घोषणा की।

आदेश के मुताबिक, ''इन जिलों में अब सप्ताहांत कोविड कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा। हालांकि, रोजाना रात्रिकालीन कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। संबंधित जिलाधिकारी इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।''

इसके मुताबिक, छूट वाले आठ जिलों में सभी दुकानें एवं बाजार सभी दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोले जाने की अनुमति रहेगी। कोविड बचाव नियमों का पालन करते हुए सभी निजी एवं सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता से संचालित किए जा सकेंगे। वहीं, बाकी 12 जिलों में शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक सप्ताहांत कोविड कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Weekend Kovid curfew lifted in eight districts of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे