दिल्ली में ‘अनलॉक’ से विवाह समारोह आयोजकों ने ली राहत की सांस

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:58 IST2021-06-27T18:58:13+5:302021-06-27T18:58:13+5:30

Wedding ceremony organizers heaved a sigh of relief with 'Unlock' in Delhi | दिल्ली में ‘अनलॉक’ से विवाह समारोह आयोजकों ने ली राहत की सांस

दिल्ली में ‘अनलॉक’ से विवाह समारोह आयोजकों ने ली राहत की सांस

नयी दिल्ली, 27 जून राष्ट्रीय राजधानी में करीब तीन महीने बाद विवाह समारोहों के लिए अनुमति मिलने से विवाह आयोजकों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि इससे आयोजकों को लाभ की उम्मीद कम ही है।

दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत शनिवार को बैंक्वेट, विवाह सभागार और होटलों में 50 लोगों की मौजूदगी के साथ विवाह आयोजन की अनुमति दी है। इसके साथ ही जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है। यह छूट सोमवार सुबह पांच बजे से प्रभावी हो जाएगी।

वेडिंग प्लानर और बैंक्वेट हॉल के मालिकों ने दिल्ली सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि उनका कहना है कि इस सीजन में उन्हें लाभ की कोई उम्मीद नहीं है।

‘प्रेशियस मोमेंट्स बैंक्वेट्स’ के सुनील जुनेजा ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें कम से कम बैंक्वेट हॉल खोलने की अनुमति दी गयी। अपनी जेब से कर्मचारियों को भुगतान करने और घाटा झेलकर हम लोग कम से कम इस घाटे से तो बच पाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि इससे पहले जिन बुक किए गए कार्यक्रमों को टाल दिया गया था, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जबकि नयी बुकिंग भी शुरू हो गयी है।

मार्च 2020 में महामारी के शुरू होने के बाद से पिछले एक साल में विवाह समारोह आयोजन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि क्रमवार तरीके से पिछले साल मार्च-सितंबर और इस साल अप्रैल से बार-बार लॉकडाउन लगने से धूमधाम वाले खर्चीले आयोजन नहीं हुए।

‘द वेल्वेट वेडिंग्स’ के वेडिंग प्लानर जितेश खन्ना ने कहा, चूंकि अप्रैल से दिल्ली में लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया, इसलिए अधिकतर शादियां शहर से बाहर हुईं।

वहीं, ‘शुभ मुहूर्त लक्जरी वेडिंग प्लानर्स’ के श्रवण यादव ने कहा, ‘‘अब 50 लोगों की इजाजत दी गयी है तो हमें इस फैसले से खुशी है और उम्मीद है कि जल्द 100 लोगों को आयोजन में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wedding ceremony organizers heaved a sigh of relief with 'Unlock' in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे