Weather updates: हिमाचल प्रदेश में 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश की आशंका, 'आरेंज' और 'यलो अलर्ट'

By भाषा | Published: July 18, 2020 04:48 PM2020-07-18T16:48:00+5:302020-07-18T16:48:00+5:30

विभाग ने कहा कि राज्य के मैदानी भागों, कम ऊंची और मध्यम पहाड़ियों में अगले तीन दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।

Weather updates Himachal Pradesh shimla receive heavy rain on 19th and 20th July 'Orange' alert | Weather updates: हिमाचल प्रदेश में 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश की आशंका, 'आरेंज' और 'यलो अलर्ट'

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जुलाई तक राज्य में बारिश की आशंका जतायी है। (file photo)

Highlightsजनजातीय जिले लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र कीलोंग का तापमान राज्य में सबसे कम 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।भारी बारिश के लिए 'आरेंज' अलर्ट और मंगलवार को भारी बारिश के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया गया है।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शिमलामौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जुलाई तक राज्य में बारिश की आशंका जतायी है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि रविवार और सोमवार को बहुत भारी बारिश के लिए 'आरेंज' अलर्ट और मंगलवार को भारी बारिश के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया गया है।

विभाग ने कहा कि राज्य के मैदानी भागों, कम ऊंची और मध्यम पहाड़ियों में अगले तीन दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। विभाग ने कहा कि जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र कीलोंग का तापमान राज्य में सबसे कम 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

दक्षिण मुंबई में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 10 हुई

मुंबई के फोर्ट इलाके में इमारत ढह जाने की घटना में शुक्रवार शाम 32 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद मृतकों की संख्या 10 हो गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना में घायल हुए दो लोगों का इलाज चल रहा है।

दरअसल, फोर्ट इलाके में छह मंजिली इमारत भानुशाली का एक हिस्सा बृहस्पतिवार को शाम पौने पांच बजे धंस गया था जिसमें दो लोगों की तत्काल मौत हो गई थी। इससे पहले, बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि तीन और व्यक्तियों को बृहस्पतिवार आधी रात को अस्तपाल में मृत घोषित कर दिया गया था जिन्हें दुर्घटनास्थल पर मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया था।

62 साल की एक महिला की शुक्रवार सुबह मौत हो गयी। अधिकारियों के अनुसार इस वृद्ध महिला को मलबे से निकालकर जे जे अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बीएमसी सूत्रों के अनुसार इस इमारत के कुछ हिस्से को मरम्मत के लिए महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने खाली करवाया था।

Web Title: Weather updates Himachal Pradesh shimla receive heavy rain on 19th and 20th July 'Orange' alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे