नई दिल्ली, 05 जुलाईः गुरुवार सुबह से ही तेज धूप और गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वासियों के लिए मौसम ने अचानक करवट बदली। दोपहर बाद करीब 3.45 बजे अचानक काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। हवाओं ने धीरे-धीरे आंधी का रूप ले लिया।
कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई लेकिन कई इलाकों में आंधी बादलों को उड़ा ले गई। अचानक तेज हवाओं चलने की वजह से दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी प्रभावित हुआ। हालांकि पिछले दिनों हल्की बारिश की वजह से आंधी में धूल ज्यादा नहीं थी।
Update: दिल्ली-एनसीआर में आंधी थम चुकी है लेकिन बादल अभी भी छाए हुआ हैं। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है। फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिली है।