Weather Update: पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल में 'ऑरेंज' अलर्ट, 10 से अधिक जिले में येलो अलर्ट’ जारी, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2023 14:33 IST2023-04-18T14:32:28+5:302023-04-18T14:33:34+5:30

Weather Update: शेखपुरा, खगड़िया, पटना, गया और डेहरी में सोमवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा।

Weather Update imdb 'Orange' alert issued in Patna, Banka, Jamui, Nawada, Aurangabad, Supaul 'Yellow alert' issued in more than 10 districts | Weather Update: पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल में 'ऑरेंज' अलर्ट, 10 से अधिक जिले में येलो अलर्ट’ जारी, जानें

बांका (42.9), जमुई (42.7), नालंदा (42.7), भोजपुर (42.6) और सीवान (42.6) हैं।

Highlightsमंगलवार और बुधवार को भी लू जारी रहने की संभावना जताई है।सोमवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर रहा।बांका (42.9), जमुई (42.7), नालंदा (42.7), भोजपुर (42.6) और सीवान (42.6) हैं।

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के लिए लिए पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल सहित बिहार के कई जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इसके अलावा, बेगूसराय, नालंदा, गया, अरवल, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, खगड़िया, मुंगेर और कई अन्य जिलों में भी लू की स्थिति को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

मौसम विभाग, मौसम संबंधी चेतावनी के लिए चार ‘कलर कोड’ - हरा (कार्रवाई की जरूरत नहीं), पीला (देखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) का उपयोग करता है। विभाग के पटना केंद्र द्वारा जारी नवीनतम मौसम बुलेटिन के अनुसार, अगले दो दिनों में बिहार के पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद और सुपौल जिलों में लू चलने की संभावना है।

शेखपुरा, खगड़िया, पटना, गया और डेहरी में सोमवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा। मौसम विभाग ने इन जिलों में मंगलवार और बुधवार को भी लू जारी रहने की संभावना जताई है। बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को राज्य के कई स्थानों पर पारा 42 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर रहा।

ये स्थान बांका (42.9), जमुई (42.7), नालंदा (42.7), भोजपुर (42.6) और सीवान (42.6) हैं। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी के प्रकोप और निर्जलीकरण से बचें।" 

Web Title: Weather Update imdb 'Orange' alert issued in Patna, Banka, Jamui, Nawada, Aurangabad, Supaul 'Yellow alert' issued in more than 10 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे