भारी बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर में जनजीवन प्रभावित, 6 लोग लापता, 35 उड़ाने फिलहाल रद्द, आवश्यक सेवाएं युद्धस्तर पर बहाल

By आजाद खान | Updated: March 3, 2022 00:20 IST2022-02-24T07:09:26+5:302022-03-03T00:20:02+5:30

कश्मीर के संभागीय आयुक्त पी के पोल ने कहा, "मंगलवार से भारी हिमपात के बाद कश्मीर घाटी में सभी आवश्यक सेवाओं को युद्ध स्तर पर बहाल किया जा रहा है।"

weather update Heavy snowfall affected life Jammu Kashmir 6 people missing 35 flights cancelled all essential services restored war footing | भारी बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर में जनजीवन प्रभावित, 6 लोग लापता, 35 उड़ाने फिलहाल रद्द, आवश्यक सेवाएं युद्धस्तर पर बहाल

भारी बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर में जनजीवन प्रभावित, 6 लोग लापता, 35 उड़ाने फिलहाल रद्द, आवश्यक सेवाएं युद्धस्तर पर बहाल

Highlightsपिछले कई दिनों से घाटी में मौसम सही नहीं है जिससे वहां के जनजीवन पर असर पड़ा है।इससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।कश्मीर से 35 उड़ाने फिलहाल रद्द की जा चुकी हैं।

जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच छह लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद सेना ने तलाश अभियान चलाया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से घाटी में मौसम सही नहीं है। इस महिने के अंत में बहुत बर्फबारी हुई है जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।  
दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में दो से तीन फुट, मध्य कश्मीर में एक से डेढ़ फुट और उत्तरी कश्मीर में छह इंच से एक फुट तक हिमपात हुआ है। इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में दो से चार फुट तक हिमपात हुआ है जिससे जनजीवन और सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इससे श्रीनगर समेत कई इलाकों में बिजली के टावर गिरने से पूरे कश्मीर की बत्ती फिलहाल गुल है। कश्मीर से 35 उड़ाने फिलहाल रद्द की जा चुकी हैं और बिजली के टावर गिरने से करीब 6 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

लापता होने की जानकारी आपदा प्रबंधन निदेशक ने दी है

मामले में बोलते हुए आपदा प्रबंधन निदेशक आमिर अली ने बताया कि किश्तवाड़ के वारवान गांव के छह लोग मार्गन टॉप से होते हुए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले से पैदल गए थे। उन्होंने मार्गन टॉप से 20 घंटे से अधिक समय समय पहले फोन किया था। उन्होंने कहा कि उसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अली ने कहा कि सेना ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है लेकिन अभी उनका कुछ पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग बर्फ में फंस गए हैं। 

बर्फबारी को देखते हुए लोगों से धैर्य बनाने की संभागीय आयुक्त ने अपील की

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए भारी हिमपात से प्रभावित सभी आवश्यक सेवाओं को युद्ध स्तर पर बहाल किया जा रहा है। संभागीय आयुक्त (कश्मीर) पी के पोल ने कहा, "मंगलवार से भारी हिमपात के बाद कश्मीर घाटी में सभी आवश्यक सेवाओं को युद्ध स्तर पर बहाल किया जा रहा है।" उन्होंने आम लोगों से धैर्य बनाए रखने और प्रभावित सेवाओं को बहाल करने के लिए प्रशासन का समर्थन करने की भी अपील की। 

आयुक्त ने कहा, "मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर चरण-1 के तहत बर्फ हटाने का 70 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है और लोक निर्माण विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों से बर्फ साफ कर दी है।

Web Title: weather update Heavy snowfall affected life Jammu Kashmir 6 people missing 35 flights cancelled all essential services restored war footing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे