Weather Update: धीरे धीरे दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रही सर्दी, न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर शहर में पारा गिरकर 5.1

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2022 08:55 PM2022-11-23T20:55:24+5:302022-11-23T20:56:19+5:30

Weather Update: बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 रहा। मंगलवार को यह 255 था। 201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

Weather Update Cold increasing Delhi-NCR, minimum temperature eight degree Celsius mercury dropped to 5-1 in Fatehpur city | Weather Update: धीरे धीरे दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रही सर्दी, न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर शहर में पारा गिरकर 5.1

नवंबर महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है।

Highlightsहवा की गति धीमी होने के अनुमान के चलते शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो सकती है। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।नवंबर महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है।

Weather Update: दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। वहीं, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 रहा। मंगलवार को यह 255 था।

201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हवा की गति धीमी होने के अनुमान के चलते शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि राजधानी में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

आईएमडी के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह 23 नवंबर 2020 (6.2 डिग्री सेल्सियस) के बाद से नवंबर महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को कहा था कि चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) के पहले और दूसरे चरण के तहत जारी प्रदूषण-रोधी कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजनाधानी क्षेत्र) में बरकरार रहेगी और अभी तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत नहीं है।

वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर सीएक्यूएम ने 14 नवंबर को अधिकारियों को दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत लागू प्रतिबंधों को रद्द करने का निर्देश दिया था, जिसमें आवश्यक परियोजनाओं के अलावा अन्य निर्माण एवं तोड़-फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है।

राजस्थान में सीकर के फतेहपुर शहर में मंगलवार रात को पारा गिरकर 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, फतेहपुर के बाद चूरू में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री से. दर्ज किया गया।

इसी तरह चित्तौड़गढ़, सीकर, नागौर, संगरिया (हनुमानगढ़) में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.7, 7.8, 8.6 और 9 डिग्री से. दर्ज किया गया जबकि अन्य स्थानों पर रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

Web Title: Weather Update Cold increasing Delhi-NCR, minimum temperature eight degree Celsius mercury dropped to 5-1 in Fatehpur city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे