भारी बारिश के बाद हैदराबाद में 'जल प्रलय' का मंजर, कई इलाके पानी से डूबे, अब तक 11 की मौत

By स्वाति सिंह | Published: October 14, 2020 08:34 AM2020-10-14T08:34:15+5:302020-10-14T09:15:36+5:30

सीएम के चंद्रशेखर राव हालात को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। चंद्रायनगुट्टा इलाके में हादसे के बाद AIMIM सांसद मौके पर पहुंचे। स्थानी लोगों की मदद से राहत काम में जुटे। मौके पर बारिश के बाद हुई तबाही का जायजा लिया।

weather update: 9 killed, 4 injured in Hyderabad old city wall collapse as rains wreak havoc | भारी बारिश के बाद हैदराबाद में 'जल प्रलय' का मंजर, कई इलाके पानी से डूबे, अब तक 11 की मौत

हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिरा जिसमें दबकर 11 लोगों की मौत हो गई है।

Highlightsहैदराबाद में बुधवार को भारी बारिश की वजह से जल प्रलय जैसे हालात देखने को मिले। बारिश के बाद जलजमाव में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर गया है

हैदराबाद: तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। यहां हैदराबाद में भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया और जल प्रलय जैसे हालात देखने को मिले। बारिश के बाद जलजमाव में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर गया है और गाड़ियां पूरी तरह से डूब गई हैं। इसी बीच हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिरा जिसमें दबकर 8 लोगों की मौत हो गई है। राहत औऱ बचाव का काम चल रहा है।

बता दें कि यहां 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपली की है। सीएम के चंद्रशेखर राव हालात को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं बंदलागुड़ा में मोहम्मदिया हिल्स का निरीक्षण कर रहा था, जहां दीवार के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वहां से जाते समय मैंने शमशाबाद में फंसे बस यात्रियों को अपने वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। अब मैं तालाबकट्टा और यसराब नगर जा रहा हूं।’’

केरल में बारिश से जनजीवन प्रभावित

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के कारण केरल के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद कोझिकोड सहित कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोझिकोड जिले में ‘ऑरेंज अलर्ट’ और अन्य जिलों में मंगलवार को ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। यलो अलर्ट के जरिये सावधान रहने और औरेंज अलर्ट के माध्यम से अत्यधिक सावधान रहने की चेतावनी दी जाती है । विभाग ने बुधवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पठनमथिट्टा के अलावा कई अन्य जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बृहस्पतिवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वानुमान जताया कि ओडिशा में आने वाले कुछ दिनों भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे में ओडिशा के तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दक्षिणी ओडिशा में 45-55 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि बंगाल की पश्चिम-मध्य खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे बुधवार तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है।

Web Title: weather update: 9 killed, 4 injured in Hyderabad old city wall collapse as rains wreak havoc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे