Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

By अंजली चौहान | Published: June 19, 2023 09:10 AM2023-06-19T09:10:25+5:302023-06-19T09:38:23+5:30

बिपरजॉय तूफान का असर अब दिल्ली में भी दिखने लगा है। सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से दिल्लीवालों को राहत मिली है।

Weather Today Weather pattern changed due to light rain in Delhi-NCR know how the weather will be for the whole week | Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश से बदला मौसम आज दिल्ली में रूक-रूक कर हल्की बारिश हो सकती हैउत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है

Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना के साथ ज्यादातर बादल छाए रहने की घोषणा की है।

19 जून को दिल्ली में हल्की बारिश से मौसम बदल गया जिसके बाद सुबह के समय उमस भरी गर्मी के बजाय दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया और आसमान में बादल छाए हुए हैं। 

गौरतलब है कि क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश की संभावना जताई थी। वहीं, आईएमडी ने दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।

पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भी गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, एनसीआर में नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, बल्लभगढ़, रोहतक, झज्जर और आस-पास के इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। 

वहीं, हरियाणा के कोसली, सोहाना, महेंद्रगढ़, पलवल, नारनौल में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बागपत, बुलंशहर, सिकंदराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, अतरौली में भी हल्की बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग की माने तो आज भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। बताया जा रहा है कि बिपरजॉय का असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है। गुजरात के तटीय क्षेत्र से शुरू हुआ बिपरजॉय अब राजस्थान में प्रवेश कर चुका है और इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है।  

जानें पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली मौमस विभाग ने पूरे हफ्ते का अपडेट जारी किया है जिसमें 19 जून से लेकर अगले 24 जून तक के मौसम का हाल है। आईएमडी के अनुसार, 19-20 जून को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन दो दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।

वहीं, 21 से 24 जून के बीच आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियम रह सकता है। 

Web Title: Weather Today Weather pattern changed due to light rain in Delhi-NCR know how the weather will be for the whole week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे