नई दिल्ली, 6 अप्रैलः राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार शाम को मौसम ने पलटा खाया, जिसमें धूलभरी आंधी के साथ बारिश की भी बौछारें आईं। गुरुग्राम में हल्की बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया। इस दौरान लोगों ने दिन उसमभरी गर्मी से राहत की सांस ली। हालांकि मौसम के बिगड़ने के अनुमान सुबह से ही लगाए जा रहे थे।
शुक्रवार सुबह से ही बादल और धुंध छाई हुई थी। शाम होते-होते मौसम बदल गया और छह बजे के करीब तेज आंधी आई। इस आंधी की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ। कुछ लोग तेज आंधी को देखते हुए जहां के तहां ठहर गए और गति कम होने के बाद रवाना हुए।