weather Report: बारिश होने से दिल्ली में लोगों को उमस से मिली राहत

By भाषा | Published: August 9, 2020 05:51 PM2020-08-09T17:51:02+5:302020-08-09T17:51:02+5:30

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मानसून का प्रवाह उत्तर की तरफ बढ़ेगा और रविवार से बुधवार तक दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहेगा।"

Weather Report: People get relief from the humidity in Delhi due to rain | weather Report: बारिश होने से दिल्ली में लोगों को उमस से मिली राहत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में काफी बारिश होने की संभावना है।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आईजीआई हवाई अड्डे, द्वारका, सफदरजंग, और बहादुरगढ़ सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बुधवार तक राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मानसून का प्रवाह उत्तर की तरफ बढ़ेगा और रविवार से बुधवार तक दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि ‘इस दौरान अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम की तरफ हवाएं चलेंगी और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों में पहुंचेंगी।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप एक या दो बार भारी बारिश के बाद दिल्ली में मध्यम बारिश होगी।’’ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में काफी बारिश होने की संभावना है। सफदरजंग वेधशाला में अगस्त में सामान्यत: 83.7 मिमी की तुलना में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है यानी कुल 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

पालम और लोधी रोड के मौसम केंद्रों में इस महीने 40 फीसदी और 76 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।  

Web Title: Weather Report: People get relief from the humidity in Delhi due to rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे