Weather Report: मध्य प्रदेश में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 11, 2020 18:31 IST2020-07-11T18:31:30+5:302020-07-11T18:31:30+5:30

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

Weather Report: Chance of rain in Madhya Pradesh, Meteorological Department issued alert | Weather Report: मध्य प्रदेश में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सोमवार तक वह मध्यप्रदेश के डेढ़ किलोमीटर ऊ पर आएगी.

Highlightsमध्यप्रदेश में एक बार फिर आगामी सोमवार 13 जुलाई से भारी बरसात की झड़ी लगेगी. भोपाल और उसके आसपास के जिलों में आज मौसम लगभग सूखा रहा

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर आगामी सोमवार 13 जुलाई से भारी बरसात की झड़ी लगेगी. इसी बीच मध्यप्रदेश में बरसात का दौरा-दौर जारी है. राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों में आज मौसम लगभग सूखा रहा. मौसम विभाग के अनुसार भारी बरसात का कारण बनने वाली द्रोणक हिमालय की तराई की तरफ है. सोमवार तक वह मध्यप्रदेश के डेढ़Þ किलोमीटर ऊ पर आएगी. इसके साथ ही 2-3 रोज तक प्रदेशभर में अच्छी बरसात होगी.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

बीते 24 घंटों में पन्ना में 6, धार में 5, रायपुर कचुलियान, बुढार, मनगवा, मउगंज, रीवा में 4, कोतमा, खकनार, महू में 3, लाजी, नैनपुर, धनौरा, मण्डला, रामपुर, बाघेलान में 2, बिधिया, केवलारी, टीकमगढ़Þ, रामनगर, गुढ़Þ, बलदेवगढ, मझौली, सिरमौर, सीधी, उमरिया, खजुराहों, पिछोर, रतलाम, बुरहानपुर, बैतूल में 1 सेमी बरसात दर्ज की गई.

आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा अलीराजपुर, झाबुआ, सीहोर, भोपाल एवं रायसेन जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही विदिशा, राजगढ़Þ, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया एवं भिण्ड जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. जबकि आगामी 24 घंटों के लिए रीवा संभाग तथा अनूपपुर, शहडोल एवं पन्ना जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है. 

Web Title: Weather Report: Chance of rain in Madhya Pradesh, Meteorological Department issued alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे