टला नहीं है बवंडर का खतरा, मौसम विभाग ने फिर जारी किया इन राज्यों में हाई अलर्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 12, 2018 20:34 IST2018-05-12T20:34:21+5:302018-05-12T20:34:21+5:30

बीते दिनों उत्तरी भारत के कई राज्यों में आई धूल भरी आंधी-तूफान और बवंडर की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। 

weather department turn strong winds & dust storm lashed parts many state of india | टला नहीं है बवंडर का खतरा, मौसम विभाग ने फिर जारी किया इन राज्यों में हाई अलर्ट

टला नहीं है बवंडर का खतरा, मौसम विभाग ने फिर जारी किया इन राज्यों में हाई अलर्ट

नई दिल्ली, 12 मई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने शनिवार को आंधी-तूफान का एक बार फिर हाई अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार को तूफान और आंधी आने की संभावना है।

राजस्थान के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं पहाड़ी राज्यों में आने वाले तूफान से उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। यह तूफान और आंधी रविवार से शुरू हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उत्पन्न होता है जिससे भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अचानक से बारिश होती है।


मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान के साथ आंधी आ सकती है और इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे हुए इलाके, ओडिशा और झारखंड में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से से हवाएं चलने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने कहा है , “पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल के दूर-दराज क्षेत्रों में तूफान और तेज आंधी आने की संभावना है।” 

पश्चिमी मध्य प्रदेश , विदर्भ और राजस्थान के एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है। मई के पहले सप्ताह में उत्तरी भारत के कई राज्यों में आए तूफान और आंधी की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। 

वहीं मौसम विभाग ने ताजा चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की आशंका है। विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान की आशंका है। विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश की आशंका जतायी है जबकि उसका कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर आंधी-बारिश आ सकती है।

राज्य के कई हिस्सों में इस सप्ताह आये आंधी-तूफान में 18 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 27 अन्य घायल हो गये थे। पांच राज्यों में पिछले सप्ताह आये आंधी-तूफान में 134 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 400 से अधिक लोग घायल हो गये थे। उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के कारण 80 लोगों की मौत हो गई थी। सबसे ज्यादा तबाही आगरा में हुई थी।

Web Title: weather department turn strong winds & dust storm lashed parts many state of india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weatherमौसम