आज देश के इन हिस्सों में धूल भरी आंधी और तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 17, 2018 05:41 IST2018-05-17T05:41:40+5:302018-05-17T05:41:40+5:30

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी आ सकती है।

Weather Alert: Dusty storms in many parts of the country | आज देश के इन हिस्सों में धूल भरी आंधी और तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

आज देश के इन हिस्सों में धूल भरी आंधी और तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली, 17 मईः पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी तूफान का दौर गुरुवार को भी जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने आज देश में विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ तूफान और धूलभरी आंधी आने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ स्थानों पर कल धूल भरी आंधी आ सकती है।

गाइडलाइन में कहा गया है कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के भीतरी क्षेत्र, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर आंधी आने की पूरी आशंका है।

उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ तथा दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग के ऊपर चक्रवाती प्रवाह बना है । इससे राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।

रविवार को आए आंधी-तूफान ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। कई जगह हादसों की खबरें आई थीं. अब मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिन संकट के बाद छाए रहेंगे। धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ तूफान आएगा।

Web Title: Weather Alert: Dusty storms in many parts of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weatherमौसम