घरेलू उड़ानों के बाद शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन, जानें कब से उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2020 02:04 PM2020-05-23T14:04:49+5:302020-05-23T14:18:54+5:30

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते भारत में 25 मार्च से उड़ानें बंद हैं. 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो रही है.

We will try to start good percentage of international passenger flights before August: Aviation Minister Hardeep Singh Puri | घरेलू उड़ानों के बाद शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन, जानें कब से उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsवंदे भारत मिशन के तहत 25 दिनों के दौरान विशेष विमानों के जरिए करीब 50,000 नागरिकों को वापस लाया जाएगाघरेलू हवाई यात्रा के लिये टिकट किराया न्यूनतम 2,000 रुपये और अधिकतम 18,600 रुपये होगा

लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए लोगों के लिए एक और खुशखबरी है। विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि अगस्त से पहले ठीक-ठाक संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों को शुरू करने की योजना है। इससे पहले घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। 

घरेलू यात्रा के लिए किराया तय

विमानन नियामक डीजीसीए ने टिकटों की दर की सात श्रेणियां जारी की, जिनमें किराये की निम्न और उच्च सीमा निर्धारित की गई है। इस तरह की प्रथम श्रेणी में 40 मिनट से कम अवधि की उड़ानें शामिल हैं। डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि इस अवधि की उड़ानों के लिये न्यूनतम किराया 2,000 रुपये और अधिकतम किराया 6,000 रुपये होगा। 

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि 40 से 60 मिनट, 60 से 90 मिनट, 90 से 120 मिनट, 120 से 150 मिनट , 150 से 180 मिनट और 180-280 मिनट की उड़ानों के लिये किराये की निम्न एवं उच्च सीमा क्रमश: 2,500-7,500 रुपये ; 3,000 से 9,000 रुपये; 3,500 से 10,000 रुपये ; 4,500 से 13,000 रुपये ; 5,500 से 15,700 रुपये और 6,500 से 18,600 रुपये होगा। 

Web Title: We will try to start good percentage of international passenger flights before August: Aviation Minister Hardeep Singh Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे