‘हम चुनौतियों से उबर जायेंगे’: “मैदान” का सेट क्षतिग्रस्त होने पर बोनी कपूर ने कहा

By भाषा | Updated: May 24, 2021 17:47 IST2021-05-24T17:47:24+5:302021-05-24T17:47:24+5:30

'We will overcome the challenges': When the set of "Maidan" was damaged, Boney Kapoor said | ‘हम चुनौतियों से उबर जायेंगे’: “मैदान” का सेट क्षतिग्रस्त होने पर बोनी कपूर ने कहा

‘हम चुनौतियों से उबर जायेंगे’: “मैदान” का सेट क्षतिग्रस्त होने पर बोनी कपूर ने कहा

मुंबई, 24 मई चक्रवात ताउते के कारण यहां अजय देवगन अभिनीत फिल्म “मैदान” का सेट क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन निर्माता बोनी कपूर ने कहा है कि उनकी टीम इन चुनौतियों का सामना कर उबर जाएगी।

कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण पिछले साल फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी।

फिल्म का मूल सेट भी बारिश के कारण टूट गया था और निर्माताओं को गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में इसे फिर से बनाना पड़ा था।

कपूर ने कहा कि शूटिंग की जगह के अलावा ‘मॉनिटर रूम’, आठ से दस मेकअप रूम और 26 से 30 शौचालय भी चक्रवात के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “मेरे कार्यकारी निर्माता और निर्माण टीम वहां है और उन्हें मुझे समीक्षा करने के बाद बताया है कि इस समय सब कुछ फिर से बनाने में कितना खर्च आएगा। मेरे लिए वहां जाना और सेट का दौरा करना दुखद अनुभव होगा।”

शूटिंग का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और महामारी की दूसरी लहर के कारण बाकी की शूटिंग रोक दी गई थी।

चक्रवात के कारण फिल्म निर्माण दल के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है, हालांकि कपूर आश्वस्त हैं कि वे इससे उबर जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'We will overcome the challenges': When the set of "Maidan" was damaged, Boney Kapoor said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे