हम महाराष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रोडक्शन सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे: ठाकरे

By भाषा | Updated: November 5, 2020 18:12 IST2020-11-05T18:12:38+5:302020-11-05T18:12:38+5:30

We will ensure the best film production facilities in Maharashtra: Thackeray | हम महाराष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रोडक्शन सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे: ठाकरे

हम महाराष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रोडक्शन सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे: ठाकरे

मुम्बई, पांच नवंबर उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्मसिटी योजना से बेपरवाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रोडक्शन सुविधाएं सुनिश्चित करेगी।

राज्य में मनोरंजन उद्योग के लिए नीति पर चर्चा के लिए तीन दिवसीय वेबिनार का उद्घाटन करते हुए ठाकरे ने यह भी कहा कि उनकी सरकार मराठी फिल्मों के लिए सस्ते और समर्पित सिनेमाघरों की स्थापना के लिए काम करेगी।

ठाकरे ने कहा, ‘‘ मुम्बई फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश ले जाने की चर्चा चल रही है। यदि उनमें सामर्थ्य है तो वे ले जाएं। हम गुणवत्ता और अत्याधुनिक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य में एक फिल्म सिटी स्थापित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना पेश की थी और फिल्म बिरादरी को राज्य में आने का खुला न्योता दिया था।

ठाकरे ने वेबिनार के दौरान फिल्म उद्योग से जुड़े पक्षों से जुड़ी सुविधाओं समेत फिल्म के बुनियादी ढांचों को मजबूत बनाने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कोविड-19 के मद्देनजर अपनी योजनाओं में प्राथमिकताएं तय करनी है कि पहले क्या किया जाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पिता के राजकपूर, दिलीप कुमार, देवानंद और अन्य कलाकारों के साथ मधुर संबंध थे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्मोद्योग न केवल मनोरंजन क्षेत्र है बल्कि अच्छे समाज की रचना का माध्यम भी है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस उद्योग, जिसकी बुनियाद दादा साहब फाल्के ने डाली थी, की उसके जन्मस्थान पर प्रगति और विकास के लिए मेरी सरकार जो कुछ भी कर सकती है, करेगी।’’

इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने वीडियो संदेश में कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए एकल खिड़की का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है और मुम्बई में एक कार्यालय खोला गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम आशा करते हैं कि कोविड-19 महामारी गुजर जाने के बाद प्रयास में तेजी आएगी। ’’

जावडेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में प्राकृतिक संसाधन प्रचुर हैं जो फिल्मों की शूटिंग के लिए अच्छा है।

Web Title: We will ensure the best film production facilities in Maharashtra: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे