'31 मार्च 2026 से पहले हम नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे': बीजापुर नक्सल एनकाउंटर के बाद अमित शाह का आया बयान

By रुस्तम राणा | Updated: February 9, 2025 16:25 IST2025-02-09T16:25:17+5:302025-02-09T16:25:17+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए।"

'We will completely eradicate Naxalism before 31 March 2026': Amit Shah's statement after Bijapur Naxal encounter | '31 मार्च 2026 से पहले हम नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे': बीजापुर नक्सल एनकाउंटर के बाद अमित शाह का आया बयान

'31 मार्च 2026 से पहले हम नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे': बीजापुर नक्सल एनकाउंटर के बाद अमित शाह का आया बयान

Highlightsछत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गएअभियान के दौरान पुलिस ने इलाके से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किएहालांकि इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के दो जवान भी शहीद हुए हैं

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए, अधिकारियों ने रविवार (9 फरवरी) को बताया। अभियान के दौरान पुलिस ने इलाके से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए।"

उन्होंने कहा, "मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने के प्रयास में आज हमने अपने दो वीर जवानों को खो दिया है। यह देश इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा। मैं शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं अपना संकल्प भी दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।" 

बस्तर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार सुबह जंगलों में मुठभेड़ शुरू हुई। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा, "बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए।" 

उन्होंने कहा, "जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एक जवान सहित दो जवान शहीद हो गए, जबकि गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए।"उन्होंने कहा, ''मृतक नक्सलियों की पहचान की जा रही है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।'' दोनों घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है।


 

Web Title: 'We will completely eradicate Naxalism before 31 March 2026': Amit Shah's statement after Bijapur Naxal encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे