'हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने', बीजेपी नेता द्वारा छात्रों की मार्कशीट ट्वीट करने पर केजरीवाल कसा तंज

By रुस्तम राणा | Published: April 8, 2023 05:19 PM2023-04-08T17:19:29+5:302023-04-08T17:47:41+5:30

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्हीं बच्चों में से कोई भविष्य में देश का पीएम बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने।

We do not want anyone to become PM in future with fake degree Kejriwal's Dig After BJP Leader Tweets Students' Marksheets | 'हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने', बीजेपी नेता द्वारा छात्रों की मार्कशीट ट्वीट करने पर केजरीवाल कसा तंज

'हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने', बीजेपी नेता द्वारा छात्रों की मार्कशीट ट्वीट करने पर केजरीवाल कसा तंज

Highlightsट्विटर पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा दिल्ली में हर साल 9वीं में 1 लाख से ऊपर बच्चा फेल होता हैइसके जवाब में केजरीवाल ने पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाने की बात कहीसाथ ही तंज कसते हुए- म नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फर्जी डिग्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, ट्विटर पर खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों की ग्रेड शीट पोस्ट करने वाले बीजेपी नेता के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में संघर्ष कर रहे हैं तो उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। अपने इस ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, 'इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने।'

मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना द्वारा सरकारी स्कूल के छात्रों की मार्कशीट पोस्ट करने के जवाब में यह ट्वीट किया, जिसमें बीजेपी नेता ने दावा किया, 'किसी बच्चे के 3 नंबर 80 में से, किसी के 5, किसी के 9, हर साल 9वीं में 1 लाख से ऊपर बच्चा फेल होता है और यह कहते है शिक्षा में क्रांति ला दी। गजब है।

केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा, ''मुख्यमंत्री ने खुद अपनी नाकामी स्वीकार की है, पिछले 8 साल से लाखों बच्चे फेल हो रहे हैं.. और उनके विभाग के मुख्यमंत्री ट्विटर से बाहर नहीं आ पा रहे, बस झूठ बोलते रहो शराब नीति में.. चैलेंज है बताओ एक्स्ट्रा क्लास कहाँ लगा रहे हो?"


 

Web Title: We do not want anyone to become PM in future with fake degree Kejriwal's Dig After BJP Leader Tweets Students' Marksheets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे