'हमें सेना के शौर्य पर भी गर्व है और देश के नेतृत्व पर भी': केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले

By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2025 21:10 IST2025-05-11T21:10:57+5:302025-05-11T21:10:57+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सेना पर पूरे भारतवासियों को गर्व है। वहीं सांसद पप्पू यादव के यह ट्वीट करने पर कि जो देश अमेरिका के ट्वीट पर चले वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, इसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह देश अपने शौर्य के दम पर चलता है और सेना का शौर्य नेतृत्व का शौर्य दुनिया ने देखा है। 

'We are proud of the valor of the army and also of the country's leadership': Union Minister Giriraj Singh said | 'हमें सेना के शौर्य पर भी गर्व है और देश के नेतृत्व पर भी': केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले

'हमें सेना के शौर्य पर भी गर्व है और देश के नेतृत्व पर भी': केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले

पटना: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से की जा रही नापाक हरकतों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीजफायर हो या लड़ाई हो, भारत के तमाम लोगों को भारतीय सेना एवं उनके शौर्य पर गर्व है। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि पूरी दुनिया को भारतीय सेना के शौर्य को देखने का अवसर मिला। हमें सेना के शौर्य पर भी गर्व है और देश के नेतृत्व पर भी गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सेना पर पूरे भारतवासियों को गर्व है। वहीं सांसद पप्पू यादव के यह ट्वीट करने पर कि जो देश अमेरिका के ट्वीट पर चले वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, इसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह देश अपने शौर्य के दम पर चलता है और सेना का शौर्य नेतृत्व का शौर्य दुनिया ने देखा है। 

वहीं, कांग्रेस के द्वारा पटना की सड़कों पर इंदिरा गांधी की तस्वीर एवं उस पर इंदिरा जैसा कोई नहीं लिखे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि भारतीय सेना एवं देश के नेतृत्व पर गर्व है। सेना को खुली छूट दी जाती है और पूरी दुनिया ने भारत के ताकत को देखा है, पोस्टर कौन लग रहा है इससे मुझे कोई मतलब नहीं है। आज नरेंद्र मोदी को नजर अंदाज करके कोई नहीं चल सकता है।

Web Title: 'We are proud of the valor of the army and also of the country's leadership': Union Minister Giriraj Singh said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे