कर्नाटकः कुमारास्वामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, इस वजह से अब बुधवार को लेंगे शपथ

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 19, 2018 11:40 PM2018-05-19T23:40:14+5:302018-05-19T23:40:14+5:30

जेडी(एस) नेता एचडी कुमारास्वामी ने कहा कि सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। इस वजह से अब शपथ ग्रहण सोमवार को किया जाएगा।

We are going to take oath on Wednesday as Monday is Rajiv Gandhi's death anniversary, HD Kumaraswamy | कर्नाटकः कुमारास्वामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, इस वजह से अब बुधवार को लेंगे शपथ

कर्नाटकः कुमारास्वामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, इस वजह से अब बुधवार को लेंगे शपथ

बेंगुलरु, 20 मईः जनता दल (सेकुलर) नेता एचडी कुमारास्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बदलाव हुआ है। पहले यह आयोजन सोमवार को होना था लेकिन परिवर्तन के बाद अब यह बुधवार (23 मई) को आयोजित किया जाएगा। कुमारास्वामी ने बताया, 'सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। इस वजह से शपथ ग्रहण के लिए यह उचित दिन नहीं है। हम बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे।'

कुमारास्वामी ने बताया, 'राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन हम इससे बहुत पहले यह कर देंगे।’ कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी(एस) के लिए यह एक बड़ी सफलता है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गजों का जमावड़ा लग सकता है। कर्नाटक विधानसभा के नाटक की संपूर्ण कवरेज के लिए यहां क्लिक कीजिए।


शपथ ग्रहण में समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष के शामिल होने की पूरी संभावना है। कुमारास्वामी ने बताया कि उन्होंने राहुल और सोनिया जी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया है। कुमारास्वामी के कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने उन्हें फोन पर बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में कई क्षेत्रीय दलों के दिग्गज नेताओं को बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बीजेपी की कर्नाटक में सरकार गिर गई है। येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के साथ ही कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट टल गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश किया था। बीजेपी के पास 104 सीटें थी लेकिन बहुमत के लिए उसे 112 सीटों की जरूरत थी।

Web Title: We are going to take oath on Wednesday as Monday is Rajiv Gandhi's death anniversary, HD Kumaraswamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे