डब्ल्यूबीपीसीबी ने जनता से पटाखों से परहेज करने की अपील की

By भाषा | Updated: November 13, 2020 21:47 IST2020-11-13T21:47:24+5:302020-11-13T21:47:24+5:30

WBPCB appeals to the public to avoid firecrackers | डब्ल्यूबीपीसीबी ने जनता से पटाखों से परहेज करने की अपील की

डब्ल्यूबीपीसीबी ने जनता से पटाखों से परहेज करने की अपील की

कोलकाता, 13 नवंबर पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) ने जनता से अपील की है कि वह कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कालीपूजा से छठ तक त्योहार के मौसम के दौरान पटाखों की बिक्री और पटाखे फोड़ने से परहेज करें । साथ ही बोर्ड ने कहा कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने हाल के आदेशों में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार की आतिशबाजी के निर्माण, आपूर्ति, बिक्री और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

डब्ल्यूबीपीसीबी के सदस्य-सचिव राजेश कुमार ने शुक्रवार को कहा, “प्रतिबंध का उल्लंघन करते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और शहर में पीसीबी की चार टीमें और बोर्ड के प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय से एक टीम विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की सहायता करेगी ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके।”

कुमार ने कहा कि बोर्ड के समर्पित हेल्पलाइन नंबर के अलावा प्रदूषण नियंत्रक ऐप के माध्यम से प्रतिबंध उल्लंघन के बारे में तत्काल शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WBPCB appeals to the public to avoid firecrackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे