कोलकाता, 08 जून: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने आज वेस्ट बंगाल कक्षा 12वीं रिजल्ट 2018 (WBCHSE HS Result 2018) जारी कर दिया है। इस बार बंगाल बोर्ड में ग्रंथम सेनगुप्ता ने टॉप किया है। सेनगुप्ता ने ह्यूमनटीज स्ट्रीम में 99.2% अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि इस बार पिछले साल के मुकाबले पासिंग फीसदी में घटोत्तरी हुई थी। पिछले साल 84.20 फीसदी छात्र पास हुए थे और वहीं, इस साल 83.75 छात्र पास हुए थे। यह रिजल्ट आज सुबह 10:30 बजे जारी किया गया।
इस साल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 27 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित करवाई थीं। वहीं, अगर बीते साल 2017 के रिजल्ट के बारे में बात करें तो पश्चिम बंगाल के रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था, जिसमें लगभग 84.20% छात्र पास हुए थे।
इन आसान स्टेप्स से देखें वेस्ट बंगाल 12वीं के रिजल्ट (WBCHSE West Bengal HS Result 2018)
1. वेस्ट बंगाल बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org, wbresults.nic.in को लॉग इन करें। 2. इसके बाद साइट के होमस्क्रीन पर रिजल्ट (West Bengal Board Class 12 Result/HS Result) के लिंक पर क्लिक करें।3. यहां छात्र रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि भरनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।4. अब आपकों रिजल्ट (WB HS Result 2018 / WBCHSE Class 12th Result 2018) कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। 5. इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं।