Wayanad Lok Sabha seat: प्रियंका गांधी पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की विवादित टिप्पणी?, भाजपा ने बनाई दूरी, अजय राय ने सनकी और पागल कहा

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 16, 2024 18:17 IST2024-10-16T18:16:32+5:302024-10-16T18:17:17+5:30

Wayanad Lok Sabha seat: दिनेश प्रताप सिंह के इस बयान को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भड़क गए और उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह को सनकी और पागल बता दिया.

Wayanad Lok Sabha seat Minister Dinesh Pratap Singh's controversial comment Priyanka Gandhi BJP kept distance Ajay Rai called him crazy and crazy | Wayanad Lok Sabha seat: प्रियंका गांधी पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की विवादित टिप्पणी?, भाजपा ने बनाई दूरी, अजय राय ने सनकी और पागल कहा

file photo

Highlightsअन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई वहां, जहां लड़ना ना पड़े. बूढ़ी जो हो गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.कांग्रेस और सपा के नेता दिनेश सिंह के कथन को लेकर योगी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. 

Wayanad Lok Sabha seat: भारतीय राजनीति में लंबे इंतजार के बाद प्रियंका गांधी के केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की विवादित टिप्पणी से सूबे की राजनीति गरमा गई है. प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर दिनेश प्रताप सिंह ने लिखा कि अन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई वहां, जहां लड़ना ना पड़े. बूढ़ी जो हो गई. दिनेश प्रताप सिंह के इस बयान को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भड़क गए और उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह को सनकी और पागल बता दिया.

इस मामले में जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेताओं को हो गई है और इस मामले को लेकर चुप्पी साध ली गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, वही कांग्रेस और सपा के नेता दिनेश सिंह के कथन को लेकर योगी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. 

इस विवाद ही शुरुआत योगी सरकार में उद्यान विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के प्रियंका गांधी के वायनाड से लड़ने को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखी गई एक पोस्ट से हुई. जिसमें दिनेश प्रताप सिंह ने यह लिखा कि अन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई वहां, जहां लड़ना ना पड़े. बूढ़ी जो हो गई.

कहा जा रहा है कि दिनेश प्रताप सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका की तरफ से दिए गए स्लोगन पर यह तंज किया था,  जिसमें प्रियंका ने बोला था- लड़की हूं, लड़ सकती हूं. दिनेश प्रताप इस पोस्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तत्काल ही आपत्ति करते हुए यह लिखा कि ये यूपी सरकार में मंत्री और बुरी तरह सांसदी का चुनाव हारे हुए भाजपा नेता दिनेश सिंह हैं.

महिलाओं के बारे में इनकी भाषा और ख्याल देखिये. महिलाएं चुनाव लड़ने के लिए जब उतरती हैं, तो उन्हें सैकड़ों ऐसे बदमाश किस्म के लोगों की घटिया भाषा सुननी पड़ती है. ऐसे लोग भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं. इसलिए महिला सुरक्षा का प्रदेश में बुरा हाल है.

सनकी और पागल है योगी का यह मंत्री : अजय राय

इसके बाद अजय राय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए योगी सरकार के महिलासशक्तिकरण अभियान पर सवाल खड़े किए. जिस सरकार में ऐसी सोच के मंत्री हों, उसके बारे में क्या कहा जाए. उक्त मंत्री को सूबे की योगी सरकार ने बीते लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था. रायबरेली में रहने वाले इस सनकी और पागल व्यक्ति को वहां की जनता ने बुरी तरह से हराया था.

अब योगी सरकार का यह मंत्री प्रियका गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी कर रहा है और सूबे के मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति को अपने साथ रखे हुए हैं. जबकि महिला के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने वाले इस मंत्री को उन्हे अपने मंत्रिमंडल के निकाल बाहर करना चाहिए.

सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने भी दिनेश प्रताप सिंह के कथन को आपत्तिजनक कहा है. उनका कहना है जब तक ऐसी सोच के नेता सरकार में रहेंगे सरकार को संकट में डालेंगे. फिलहाल विपक्षी नेताओं से ऐसे आरोपों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने चुप्पी साध रखी है.  

Web Title: Wayanad Lok Sabha seat Minister Dinesh Pratap Singh's controversial comment Priyanka Gandhi BJP kept distance Ajay Rai called him crazy and crazy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे