भारी बारिश के कारण कोलकाता में जलभराव

By भाषा | Updated: December 6, 2021 17:40 IST2021-12-06T17:40:21+5:302021-12-06T17:40:21+5:30

Waterlogging in Kolkata due to heavy rains | भारी बारिश के कारण कोलकाता में जलभराव

भारी बारिश के कारण कोलकाता में जलभराव

कोलकाता, छह दिसंबर चक्रवात ''जवाद'' के असर के चलते सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण लोगों को कोलकाता और आसपास के इलाकों में जलभराव की दिक्कत का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि निगमकर्मी जलभराव वाले स्थानों पर पंप की मदद से पानी निकालने में जुटे रहे। वहीं, सड़कों पर कम ही बसों का संचालन किया जा सका जबकि कई जगह वाहन चालकों को भारी जाम में फंसना पड़ा।

उन्होंने बताया कि कोलकाता के कई हिस्सों और महानगर के पड़ोसी इलाकों में पूरे दिन घुटने तक पानी भरा रहा और हुगली नदी में ज्वार के कारण परेशानी और बढ़ गई। कालिंदी और गौरेश्वर समेत कई नदियां सोमवार सुबह से उफान पर हैं।

सुंदरबन और विशेषकर उत्तर 24 परगना के बसीरहाट प्रखंड के किसानों ने नदियों के उफान के चलते खेतों में पानी आने से फसलों के नुकसान की आशंका जतायी है।

अधिकारियों ने कहा कि सभी जगहों पर हालात सामान्य करने के उपाय किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waterlogging in Kolkata due to heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे