नयी दिल्ली, 14 मार्च दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिले में सोमवार सुबह तक जलापूर्ति पूरी तरह बहाल हो जाएगी, जो रविवार को पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण प्रभावित रही।
दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में कहा कि मरम्मत कार्य शाम चार बजे तक पूरा कर लिया गया और रविवार शाम तक कुछ इलाकों में जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भूमिगत जलाशयों वाले इलाकों को सोमवार सुबह तक जलापूर्ति हो जाएगी।
विकास मार्ग इलाके में कुछ इमारतों में रहने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि पानी की पाइपलाइन में लीकेज होने के चलते उनके बेसमेंट में पानी घुस गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।