दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव की समस्या का शीघ्र हल हो जाएगा: पीडब्लयूडी अधिकारी

By भाषा | Updated: September 22, 2021 16:53 IST2021-09-22T16:53:56+5:302021-09-22T16:53:56+5:30

Water logging problem in Delhi's Pul Prahladpur underpass will be resolved soon: PWD official | दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव की समस्या का शीघ्र हल हो जाएगा: पीडब्लयूडी अधिकारी

दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव की समस्या का शीघ्र हल हो जाएगा: पीडब्लयूडी अधिकारी

नयी दिल्ली, 22 सितंबर दक्षिण दिल्ली में पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव की समस्या का हल अगले चार-पांच महीनों में हो जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) वहां से जल निकासी के लिए एक नये पंप हाउस के निर्माण सहित कई उपाय कर रहा है।

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वहां एक बड़े जल संचय स्थल का निर्माण किया जाएगा और अंडरपास में जमा जल को निकालने के लिए 800 हॉर्स पावर (एचपी) की क्षमता वाला एक मोटर पंप भी लगाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अंडरपास में 500 एचपी की क्षमता के दो पंप पहले से लगे हुए हैं, जिनका कार्य वाहनों के लिए इलाके से जल निकासी करना है।

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘नया पंप प्रति घंटा करीब 60 लाख लीटर जल निकासी करेगा और इस तरह यह पुल प्रह्लादपुर में जलजमाव की समस्या का हल करने में मदद करेगा। ’’

उन्होंने बताया, ‘‘परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी गई है और कार्य अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है। हमारा लक्ष्य इसे अगले साल फरवरी तक पूरा करने का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water logging problem in Delhi's Pul Prahladpur underpass will be resolved soon: PWD official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे