लाइव न्यूज़ :

आई-पैक कार्यालय और प्रतीक जैन आवास पर छापेमारी, सड़क पर उतरीं सीएम ममता, कोलकाता में भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा-धारा 356 लागू करो, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 9, 2026 17:24 IST

ममता ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और समर्थकों के साथ 8बी बस स्टैंड क्षेत्र से मार्च शुरू किया, जो हाजरा मोड़ की ओर बढ़ा।

Open in App
ठळक मुद्देकोलकाता में पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मार्च निकाला।भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा कि ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।आई-पीएसी पर छापे के बाद प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध जताया था।

कोलकाताः टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल आई-पीएसी पर ईडी की छापेमारी के बाद एक रैली का नेतृत्व किया। राजनीतिक परामर्श फर्म आई-पैक के कार्यालय और इसके संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर की गई छापेमारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को कोलकाता में पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मार्च निकाला। ममता ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और समर्थकों के साथ 8बी बस स्टैंड क्षेत्र से मार्च शुरू किया, जो हाजरा मोड़ की ओर बढ़ा।

इस बीच भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा कि ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उन्होंने अपने संवैधानिक पद का अपमान किया है। चुनाव से पहले राज्य में धारा 356 (राष्ट्रपति शासन) लागू की जानी चाहिए। कल की घटना को लेकर बीजेवाईएम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने आई-पीएसी पर छापे के बाद प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध जताया था।

इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उस पर 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग’’ करने का आरोप लगाया।

यह विरोध मार्च बृहस्पतिवार को जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर ईडी द्वारा ली गई तलाशी के दौरान ममता के नाटकीय रूप से वहां पहुंचने के एक दिन बाद निकाला जा रहा है। ममता ने आरोप लगाया है कि ईडी विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक दस्तावेजों, हार्ड डिस्क और गोपनीय संगठनात्मक डेटा को जब्त करने का प्रयास कर रही है, जिनका वित्तीय जांच से कोई लेना-देना नहीं है।

दिल्ली में हमारे सांसदों के साथ हुए शर्मनाक और गलत बर्ताव की निंदा करती हूं : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिल्ली में गृह मंत्रालय के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी सांसदों के साथ हुए बर्ताव की निंदा की और इसे ‘‘शर्मनाक, अस्वीकार्य और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला” करार दिया । शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के कई सांसदों को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया,

जब वे केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चुने हुए प्रतिनिधियों को, उनके लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने पर सड़कों पर घसीटना… कानून लागू करना नहीं है – यह वर्दी में अहंकार है।’’

उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतंत्र है, भारतीय जनता पार्टी की निजी संपत्ति नहीं है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र ‘सत्ता में बैठे लोगों की सुविधा या आराम’ पर नहीं चलता। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि जहां इसके नेता विरोध प्रदर्शनों के दौरान ‘रेड कार्पेट और खास सुविधाओं’ की उम्मीद करते हैं,

वहीं विपक्षी सांसदों को आवाज़ उठाने पर ‘घसीटा जाता है, हिरासत में लिया जाता है और अपमानित किया जाता है।’ ममता ने कहा कि संस्थाओं और राजनीतिक लोगों के बीच परस्पर सम्मान होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप हमारा सम्मान करते हैं, हम आपका सम्मान करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को अपमानित करने की कोशिशों का जवाब ‘सहिष्णुता, असहमति और लोकतांत्रिक नैतिकता’ से दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी सरकार, कोई भी पार्टी और कोई भी गृह मंत्री यह तय नहीं कर सकता कि लोकतंत्र में कौन सम्मान का हकदार है।’’

टॅग्स :West Bengal AssemblyटीएमसीTMCकोलकाताप्रवर्तन निदेशालयअमित शाहAmit Shah
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएसआईआर को लेकर पश्चिम बंगाल बंगाल में बढ़ती राजनीतिक तकरार

भारतAmbernath municipal council: बीजेपी को झटका, एनसीपी के चार पार्षदों ने शिवसेना को समर्थन दिया

भारतI-PAC और उसके चीफ प्रतीक जैन के खिलाफ जांच एजेंसी का मामला क्या है? समझिए पूरा केस

भारततमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः 2021 में 20 पर बीजेपी और 191 सीट पर अन्नाद्रमुक लड़े चुनाव?, नयनार नागेंद्रन ने कहा-सीट बंटवारा फाइनल, घोषणा जल्द

क्राइम अलर्टअंकिता भंडारी हत्याकांड: भाजपा नेता सुरेश राठौड़ ने वायरल ऑडियो-वीडियो को नकारा, उर्मिला सनावर को बताया कांग्रेस की साज़िश

भारत अधिक खबरें

भारत‘सेलिब्रिटी’ बनकर ‘सेलिब्रेशन’ संभव नहीं

भारतRepublic Day 2026: क्यों दी जाती है 21 तोपों की सलामी? कैसे होता है तोपों का इस्तेमाल; जानें इसके पीछे की असल कहानी

भारतAadhaar Card: अब आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करना आसान, UIDAI की इस खास सर्विस से मिलेगा फायदा

भारतMumbai BMC Elections 2026: 'यह कैसा आपराधिक व्यवहार है?', टीवी रिपोर्टर के बार-बार सवाल पूछने पर आदित्य ठाकरे को आया गुस्सा, VIDEO

भारतChhattisgarh: 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1 करोड़ से ज्यादा का था इनाम