watch: सतीश चन्द्र दुबे के जूते उतारे और पैजामे का नाडा बांधा बीसीसीएल जीएम ने, वीडियो वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2024 18:32 IST2024-09-09T18:31:15+5:302024-09-09T18:32:34+5:30

Union Minister Satish Chandra Dubey: निरीक्षण के बाद जब मंत्री जी माइंस से बाहर निकलकर महाप्रबंधक कार्यालय के वेटिंग रूम में पहुंचे तभी महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैरों से जूता उतारने लगे। 

watch Union Minister Satish Chandra Dubey Video shows officer removing shoes adjusting his pyjamas General Manager see video | watch: सतीश चन्द्र दुबे के जूते उतारे और पैजामे का नाडा बांधा बीसीसीएल जीएम ने, वीडियो वायरल

file photo

Highlights कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे धनबाद पहुंचे थे। मुनिडीह अंडरग्राउंड माइंस का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक खुद अपने हाथ से पैजामा के नाड़े को बांधने लगे।

Union Minister Satish Chandra Dubey: केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का जूता बीसीसीएल के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी के द्वारा खोले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सनसनी मच गई है। वीडियो में देखा जा रहा है कि महाप्रबंधक ने मंत्री जी का जूता खोलने के बाद अपने हाथों से ही जूते को दूसरे कर्मी को रखने के लिए दे दिया। दरअसल, बीसीसीएल की विभिन्न कोल परियोजनाओं का जायजा लेने केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे धनबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुनिडीह अंडरग्राउंड माइंस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जब मंत्री जी माइंस से बाहर निकलकर महाप्रबंधक कार्यालय के वेटिंग रूम में पहुंचे तभी महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैरों से जूता उतारने लगे।

यही नहीं मुनिडीह अंडरग्राउंड माइंस का जायजा लेने के बाद सतीश चंद्र दुबे के पैजामे का नाड़ा ढीला हो गया था। जिससे वह असहज महसूस कर रहे थे। मंत्री जी की इस परेशानी को देख महाप्रबंधक खुद अपने हाथ से पैजामा के नाड़े को बांधने लगे।

मंत्री जी के पैजामे का नाड़ा बांधते और पैरों से जूता उतारते महाप्रबंधक का फोटो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो को देखकर लोग भी हैरान हैं।

Web Title: watch Union Minister Satish Chandra Dubey Video shows officer removing shoes adjusting his pyjamas General Manager see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे