watch: सतीश चन्द्र दुबे के जूते उतारे और पैजामे का नाडा बांधा बीसीसीएल जीएम ने, वीडियो वायरल
By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2024 18:32 IST2024-09-09T18:31:15+5:302024-09-09T18:32:34+5:30
Union Minister Satish Chandra Dubey: निरीक्षण के बाद जब मंत्री जी माइंस से बाहर निकलकर महाप्रबंधक कार्यालय के वेटिंग रूम में पहुंचे तभी महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैरों से जूता उतारने लगे।

file photo
Union Minister Satish Chandra Dubey: केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का जूता बीसीसीएल के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी के द्वारा खोले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सनसनी मच गई है। वीडियो में देखा जा रहा है कि महाप्रबंधक ने मंत्री जी का जूता खोलने के बाद अपने हाथों से ही जूते को दूसरे कर्मी को रखने के लिए दे दिया। दरअसल, बीसीसीएल की विभिन्न कोल परियोजनाओं का जायजा लेने केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे धनबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुनिडीह अंडरग्राउंड माइंस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जब मंत्री जी माइंस से बाहर निकलकर महाप्रबंधक कार्यालय के वेटिंग रूम में पहुंचे तभी महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैरों से जूता उतारने लगे।
केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे के जूते उतारे, पैजामे का नाडा बांधा बीसीसीएल के जीएम ने pic.twitter.com/DD0GsAH18a
— Amit Kumar Sinha (@Amitdhn81) September 8, 2024
यही नहीं मुनिडीह अंडरग्राउंड माइंस का जायजा लेने के बाद सतीश चंद्र दुबे के पैजामे का नाड़ा ढीला हो गया था। जिससे वह असहज महसूस कर रहे थे। मंत्री जी की इस परेशानी को देख महाप्रबंधक खुद अपने हाथ से पैजामा के नाड़े को बांधने लगे।
मंत्री जी के पैजामे का नाड़ा बांधते और पैरों से जूता उतारते महाप्रबंधक का फोटो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो को देखकर लोग भी हैरान हैं।
