RPF Women Constable Duty: सलाम मां?, भगदड़ के बीच बच्चे को लेकर ड्यूटी करती दिखीं आरपीएफ कांस्टेबल, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 17, 2025 18:30 IST2025-02-17T18:29:38+5:302025-02-17T18:30:48+5:30
RPF Women Constable Duty: पुलिस अधिकारी और एक माँ दोनों के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा किया।

photo-ani
नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में शनिवार शाम को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए भारी भीड़ उमड़ने के कारण स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तारीफ की पुल बांध रहे हैं। भगदड़ के बीच बच्चे को लेकर आरपीएफ कांस्टेबल ड्यूटी कर रही हैं। आरपीएफ कांस्टेबल का अपने नवजात बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांस्टेबल की पहचान रीना के रूप में हुई है। परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने धैर्य बनाए रखा और एक पुलिस अधिकारी और एक माँ दोनों के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा किया। 16 फरवरी को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस अत्यधिक अलर्ट पर थी।
RPF Lady Constable goes viral after she is seen on duty with her young Baby.
— ARMED FORCES (@ArmedForces_IND) February 17, 2025
Balancing between Motherhood and Duty at #Delhi Railway Station.#RPF#Women#viralreels#ViralVideo#RashmikaMandanna#KaranKundrra#HrithikRoshan#NitaAmbani#TejRanpic.twitter.com/2eM8lpZN4d
कॉन्स्टेबल रीना जो उस समय ड्यूटी पर थीं, को यात्रियों का मार्गदर्शन करते और एक और भगदड़ को रोकते हुए देखा गया। पेशेवर भूमिका और मातृत्व दोनों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने जनता से प्रशंसा अर्जित की है। सोशल मीडिया यूजर्स ने संयम की सराहना करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं।
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद पांच लोग अभी उपचाराधीन
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले सप्ताह हुई भगदड़ में घायल हुए पांच लोगों का अभी यहां के अस्पतालों में इलाज जारी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, पंद्रह घायलों में से 13 को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में तथा दो को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश को छुट्टी दे दी गई है, वहीं एलएनजेपी में चार मरीज अभी हैं (दो ऑर्थोपेडिक विभाग में और एक कान, नाक और गला (ईएनटी) विभाग में)। सोमवार को एक और मरीज को फिर से भर्ती कराया गया।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 16 वर्षीय एक घायल (जो होश में है और स्वस्थ है) का मामूली चोटों के लिए कलावती सरन बाल चिकित्सालय में उपचार जारी है। एलएनजेपी अस्पताल में 15 शव, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो तथा कलावती सरन अस्पताल में एक शव रखा गया है।