Maharashtra Polls 2026: भाजपा चुनाव जीतेगी और नागपुर को दुनिया का सबसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाएंगे, नितिन गडकरी ने कहा-मतदान करने के लिए बाहर आएं, वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 15, 2026 12:21 IST2026-01-15T11:04:54+5:302026-01-15T12:21:35+5:30
Maharashtra Polls 2026 LIVE: जनता ने नागपुर महानगर पालिका (एनएमसी) चुनावों में तीन बार भाजपा को चुना है और उसे विकास के लिए काम करने का अवसर दिया है।

nitin gadkari
नागपुरः महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भाजपा चुनाव जीतेगी। हम नागपुर को दुनिया का सबसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के अपने संकल्प पर काम करेंगे। मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और हमें इसका उपयोग करना चाहिए। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं। हमें मतदान प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है, तभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को नागपुर महानगर पालिका चुनाव में अपना वोट डाला।
#WATCH | Union Minister Nitin Gadkari says, "Voting in an election is our fundamental right. Who we vote for and who we don't is our right but fulfilling the duty associated with this right, which is given to us in a democracy, is the duty of every citizen. I appeal to all the… https://t.co/qnGtf6erQJpic.twitter.com/bFXN1nJ6Ss
— ANI (@ANI) January 15, 2026
विश्वास जताया कि भाजपा महाराष्ट्र भर में हो रहे निकाय चुनावों में रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करेगी। गडकरी और उनके परिवार के सदस्यों ने यहां महल क्षेत्र के न्यू इंग्लिश स्कूल में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि जनता ने नागपुर महानगर पालिका (एनएमसी) चुनावों में तीन बार भाजपा को चुना है और उसे विकास के लिए काम करने का अवसर दिया है।
#WATCH | Nagpur: On the attack on BJP Candidate Bhushan Shingne Attacked in Nagpur, Union Minister Nitin Gadkari says, "I am going to Shingne ji's house right now to see him. This incident is very unfortunate and reprehensible. Differences of opinion can exist, and here in… pic.twitter.com/8Q7mAOfJjF
— ANI (@ANI) January 15, 2026
उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ हमने यह चुनाव फिर से अपने कार्यों के आधार पर लड़ा है और हम पिछले चुनावों की तरह ही निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीतेंगे।’’ गडकरी ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि यह उनका मौलिक अधिकार है।
#WATCH | Nagpur: On Maharashtra local body polls, Union Minister Nitin Gadkari says, "I am hopeful that BJP will win the election. We will work on our resolve to make Nagpur the cleanest and most pollution-free city in the world. Voting is our fundamental right, and we should use… pic.twitter.com/jZQB7BRgx5
— ANI (@ANI) January 15, 2026
यहां पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि यह सच है कि मतदाता सूची में नामों पर समस्या थी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को ठीक से व्यवस्थित किया जाना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रह जाए, और उन्होंने विश्वास जताया कि चुनाव आयोग इस मुद्दे को सुलझाने के लिए उचित कदम उठाएगा।
बुधवार रात को भाजपा के वार्ड नंबर 11 के उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर हुए कथित हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए गडकरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वह उम्मीदवार के घर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसे टाला जा सकता था और (मुझे विश्वास है) पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया था, जो बेहद गलत है।’’ भाजपा की नागपुर इकाई के प्रमुख दयाशंकर तिवारी ने पत्रकारों बताया कि नागपुर महानगर पालिका के वार्ड नंबर 11 से भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगणे को जब पता चला कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने और पैसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं तो वे गोरेवाड़ा इलाके में गए।
जब शिंगणे वहां पहुंचे तो उन पर कथित तौर पर 100 से अधिक लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।