IAF Fighter Jets Drill: गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल, एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान की नींद खराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2025 17:23 IST2025-05-02T17:22:27+5:302025-05-02T17:23:34+5:30

IAF Fighter Jets Drill: परीक्षण में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर सहित भारतीय वायुसेना के कई विमान शामिल हुए।

watch IAF Fighter Jets Drill IAF begins landing drills Ganga Expressway in UP's Shahjahanpur Rafale SU-30 MKI, Mirage-2000, Mig-29, Jaguar, C-130J Super Hercules, AN-32 and Mi-17 V5 helicopters  | IAF Fighter Jets Drill: गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल, एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान की नींद खराब

file photo

Highlightsअनूठी क्षमता के कारण यह देश में इस तरह की पहली हवाई पट्टी बन गई है।लड़ाकू विमानों को दिन और रात दोनों समय में उड़ान भरने की सुविधा प्रदान करता है। लोग भी एक्सप्रेसवे पर विस्मयकारी उड़ान प्रदर्शनों को देखने के लिए एकत्र हुए।

IAF Fighter Jets Drill: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शुक्रवार को दोपहर में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के साढ़े तीन किलोमीटर लंबे हिस्से पर अपना बहुप्रतीक्षित “लैंड एंड गो” (विमानों का आगमन और प्रस्थान) अभ्यास किया, जो देश की रक्षा तैयारियों के लिहाज से अहम है। इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि यह लड़ाकू विमानों को दिन और रात दोनों समय में उड़ान भरने की सुविधा प्रदान करता है। अपनी इस अनूठी क्षमता के कारण यह देश में इस तरह की पहली हवाई पट्टी बन गई है।

  

अब तक लखनऊ-आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर विमानों को उतारने और उड़ाने का इस तरह का आपातकालीन अभ्यास किया जा चुका है, लेकिन वे दिन के समय तक ही सीमित थे। विभिन्न स्कूलों के बच्चे और कुछ स्थानीय लोग भी एक्सप्रेसवे पर विस्मयकारी उड़ान प्रदर्शनों को देखने के लिए एकत्र हुए।

इससे पहले जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, इस परीक्षण में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर सहित भारतीय वायुसेना के कई विमान शामिल हुए। राज्य सरकार के अधिकारियों का मानना है कि अभ्यास की सफलता से यह भी पता चलेगा कि एक्सप्रेसवे आपात स्थिति के दौरान वैकल्पिक रनवे के रूप में काम कर सकता है, जिससे भारतीय वायुसेना का परिचालन संबंधी लचीलापन बढ़ेगा।

इस एक्सप्रेसवे पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा और निगरानी को पुख्ता किया जा सके। इस कार्यवाही की निगरानी के लिए शीर्ष रक्षा और राज्य अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि आज जलालाबाद क्षेत्र में बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर यहां पीरु गांव के पास हवाई पट्टी बनाई गई है जिस पर आज एम 32, जगुआर, हरक्यूलिस, सुखोई, मिंग 29, तथा राफेल जैसे युद्धक विमानों ने अभ्यास किया है।

उन्होंने बताया कि यह हवाई पट्टी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी है तथा रविवार को इसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण भी किया था। इस हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन तथा रात में किसी भी समय उतर सकेंगे तथा लड़ाकू विमान अभ्यास भी कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे आवागमन सुरक्षित होगा और किसी भी वारदात पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करेगी। द्विवेदी ने बताया कि 40 किलोमीटर क्षेत्र में आज पंचायत तथा पशु विभाग के कर्मचारियों तथा पुलिस को मार्ग के किनारे तैनात किया गया ताकि वह जानवरों को सड़क तथा प्रतिबंधित क्षेत्र में ना आने दे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज रात्रि में युद्धक विमानों का अभ्यास शाम 7:00 से 10:00 बजे तक होगा। इस दौरान बरेली इटावा मार्ग जलालाबाद से मदनपुर तक बंद रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्ग का चयन करके यात्रा करें। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने बताया कि इस हवाई पट्टी के बनने से सैन्य बढ़त हासिल होगी।

उन्होंने इसे शाहजहांपुर जिले के लिए ऐतिहासिक कार्य बताया है। गुरुकुल बर्ड स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा यादव ने बताया कि वह अपने विद्यालय के बच्चों को आज युद्धक विमान दिखाने के लिए लेकर आई थीं। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं ने पहली बार युद्धक विमान देखा।

कक्षा 10 की छात्रा कृतिका ने बताया कि उन्हें आज जगुआर तथा राफेल जैसे युद्धक विमानों को उड़ान भरता देखकर अलग तरह का अनुभव हुआ। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सितंबर 2021 में मेरठ और प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी थी।

Web Title: watch IAF Fighter Jets Drill IAF begins landing drills Ganga Expressway in UP's Shahjahanpur Rafale SU-30 MKI, Mirage-2000, Mig-29, Jaguar, C-130J Super Hercules, AN-32 and Mi-17 V5 helicopters 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे