IAF Fighter Jets Drill: गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल, एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान की नींद खराब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2025 17:23 IST2025-05-02T17:22:27+5:302025-05-02T17:23:34+5:30
IAF Fighter Jets Drill: परीक्षण में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर सहित भारतीय वायुसेना के कई विमान शामिल हुए।

file photo
IAF Fighter Jets Drill: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शुक्रवार को दोपहर में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के साढ़े तीन किलोमीटर लंबे हिस्से पर अपना बहुप्रतीक्षित “लैंड एंड गो” (विमानों का आगमन और प्रस्थान) अभ्यास किया, जो देश की रक्षा तैयारियों के लिहाज से अहम है। इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि यह लड़ाकू विमानों को दिन और रात दोनों समय में उड़ान भरने की सुविधा प्रदान करता है। अपनी इस अनूठी क्षमता के कारण यह देश में इस तरह की पहली हवाई पट्टी बन गई है।
LIVE: IAF Fighter Jets Land on Meerut-Prayagraj Ganga Expressway https://t.co/x1aL3hG7X9
— ThePrintIndia (@ThePrintIndia) May 2, 2025
VIDEO | Uttar Pradesh: Fighter jets of the Indian Air Force (IAF) perform take-off and landing drills on a 3.5-km airstrip of the under-construction Ganga Expressway in Shahjahanpur. The drill is being conducted to assess the expressway's viability as an alternative runway during… pic.twitter.com/d0yTqQlJkm— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
अब तक लखनऊ-आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर विमानों को उतारने और उड़ाने का इस तरह का आपातकालीन अभ्यास किया जा चुका है, लेकिन वे दिन के समय तक ही सीमित थे। विभिन्न स्कूलों के बच्चे और कुछ स्थानीय लोग भी एक्सप्रेसवे पर विस्मयकारी उड़ान प्रदर्शनों को देखने के लिए एकत्र हुए।
🚨 IAF SHOW OF POWER 🚀
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 2, 2025
Fighter jets roar over UP's Ganga Expressway with take-off & landing drills in Shahjahanpur. pic.twitter.com/YCnZPZSXx9
इससे पहले जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, इस परीक्षण में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर सहित भारतीय वायुसेना के कई विमान शामिल हुए। राज्य सरकार के अधिकारियों का मानना है कि अभ्यास की सफलता से यह भी पता चलेगा कि एक्सप्रेसवे आपात स्थिति के दौरान वैकल्पिक रनवे के रूप में काम कर सकता है, जिससे भारतीय वायुसेना का परिचालन संबंधी लचीलापन बढ़ेगा।
IAF fighter jets are practicing landing and take-off amid thunderstorms on the airstrip built on the Ganga Expressway in Shahjahanpur, UP
— Incognito (@Incognito_qfs) May 2, 2025
This is why infrastructure is important. Credit to CM @myogiadityanath ji
(PS: Govt itself has released videos)pic.twitter.com/P13LyrrpnL
इस एक्सप्रेसवे पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा और निगरानी को पुख्ता किया जा सके। इस कार्यवाही की निगरानी के लिए शीर्ष रक्षा और राज्य अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि आज जलालाबाद क्षेत्र में बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर यहां पीरु गांव के पास हवाई पट्टी बनाई गई है जिस पर आज एम 32, जगुआर, हरक्यूलिस, सुखोई, मिंग 29, तथा राफेल जैसे युद्धक विमानों ने अभ्यास किया है।
उन्होंने बताया कि यह हवाई पट्टी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी है तथा रविवार को इसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण भी किया था। इस हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन तथा रात में किसी भी समय उतर सकेंगे तथा लड़ाकू विमान अभ्यास भी कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे आवागमन सुरक्षित होगा और किसी भी वारदात पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करेगी। द्विवेदी ने बताया कि 40 किलोमीटर क्षेत्र में आज पंचायत तथा पशु विभाग के कर्मचारियों तथा पुलिस को मार्ग के किनारे तैनात किया गया ताकि वह जानवरों को सड़क तथा प्रतिबंधित क्षेत्र में ना आने दे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज रात्रि में युद्धक विमानों का अभ्यास शाम 7:00 से 10:00 बजे तक होगा। इस दौरान बरेली इटावा मार्ग जलालाबाद से मदनपुर तक बंद रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्ग का चयन करके यात्रा करें। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने बताया कि इस हवाई पट्टी के बनने से सैन्य बढ़त हासिल होगी।
उन्होंने इसे शाहजहांपुर जिले के लिए ऐतिहासिक कार्य बताया है। गुरुकुल बर्ड स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा यादव ने बताया कि वह अपने विद्यालय के बच्चों को आज युद्धक विमान दिखाने के लिए लेकर आई थीं। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं ने पहली बार युद्धक विमान देखा।
कक्षा 10 की छात्रा कृतिका ने बताया कि उन्हें आज जगुआर तथा राफेल जैसे युद्धक विमानों को उड़ान भरता देखकर अलग तरह का अनुभव हुआ। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सितंबर 2021 में मेरठ और प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी थी।