78वें सेना दिवस, शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 15, 2026 11:55 IST2026-01-15T10:55:24+5:302026-01-15T11:55:40+5:30

परेड की शुरुआत में जनरल द्विवेदी ने सूबेदार मेजर पवन कुमार, हवलदार सुनील कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक सुभाष कुमार और लांस नायक प्रदीप कुमार को (मरणोपरांत) सेना मेडल वीरता पुरस्कार प्रदान किए।

watch 78th Army Day Parade underway in Jaipur Rajasthan see video Chief of the Army Staff General Upendra Dwivedi takes salute pm narendra modi | 78वें सेना दिवस, शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, वीडियो

photo-ani

Highlights परेड कमांडर, परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र और कीर्ति चक्र और पुरस्कार विजेताओं ने सलामी दी।तीन चेतक हेलीकॉप्टरों ने परेड पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। उन्नत हथियार प्रणालियों और बख्तरबंद वाहनों को प्रदर्शित किया गया।

जयपुरः राजस्थान के जयपुर में 78वें सेना दिवस की परेड चल रही है। 78वें सेना दिवस परेड में सलामी लेते थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को सेना दिवस के अवसर पर देश के बहादुर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी 'राष्ट्र प्रथम' की अडिग भावना हर भारतीय को प्रेरित करती रहती है। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भारतीय सेना हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ है।"

उन्होंने कहा, "हमारे सैनिक हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और आपदाओं तथा मानवीय संकटों के दौरान महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं। आपकी 'राष्ट्र प्रथम' की अडिग भावना हर भारतीय को प्रेरित करती रहती है।" सेना दिवस 1949 में जनरल के. एम. करियप्पा (जो बाद में फील्ड मार्शल बने) के भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने की स्मृति में मनाया जाता है।

हमारी सेना का शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि देश के सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक के तौर पर सबसे मुश्किल हालात में पक्के इरादे के साथ देश की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश सैनिकों की हिम्मत और पक्के इरादे को सलाम करता है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘दुर्गम स्थलों से लेकर बर्फीली चोटियों तक हमारी सेना का शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला है। सरहद की सुरक्षा में डटे जवानों का हृदय से अभिनंदन!’’ मोदी ने लिखा, ‘‘हमारे सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक के तौर पर सबसे मुश्किल हालात में भी पक्के इरादे से देश की रक्षा के लिए डटे रहते हैं।

उनकी कर्तव्य की भावना पूरे देश में विश्वास और कृतज्ञता बढ़ाती है।’’ उन्होंने कहा कि देश उन लोगों को बहुत सम्मान के साथ याद करता है जिन्होंने कर्तव्य पूरा करते हुए अपनी जान दे दी। सेना दिवस 15 जनवरी को फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बनने की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1949 में ब्रिटिश जनरल सर एफआरआर बुचर की जगह ली थी।

जयपुर में सेना दिवस परेड शुरू, बड़ी संख्या में उमड़े लोग

सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में 78वीं सेना दिवस परेड बृहस्पतिवार को यहां महल रोड पर शुरू हुई। परेड की शुरुआत में जनरल द्विवेदी ने सूबेदार मेजर पवन कुमार, हवलदार सुनील कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक सुभाष कुमार और लांस नायक प्रदीप कुमार को (मरणोपरांत) सेना मेडल वीरता पुरस्कार प्रदान किए।

पुरस्कार समारोह के बाद परेड कमांडर, परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र और कीर्ति चक्र और पुरस्कार विजेताओं ने सलामी दी। तीन चेतक हेलीकॉप्टरों ने परेड पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। इस अवसर पर हुई परेड में अर्जुन टैंक, के-9 वज्र, धनुष तोप, ब्रह्मोस मिसाइलों सहित उन्नत हथियार प्रणालियों और बख्तरबंद वाहनों को प्रदर्शित किया गया।

परेड में राजस्थान के कालबेलिया नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक झांकियां भी दिखीं। परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही आयोजन स्थल पर पहुंच गए। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा, कई मंत्री और अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Web Title: watch 78th Army Day Parade underway in Jaipur Rajasthan see video Chief of the Army Staff General Upendra Dwivedi takes salute pm narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे