क्या पेगासस प्रकरण के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय का बजट बढ़ाया गया: कांग्रेस

By भाषा | Updated: July 23, 2021 19:51 IST2021-07-23T19:51:12+5:302021-07-23T19:51:12+5:30

Was the budget for the National Security Council Secretariat increased due to the Pegasus episode: Congress | क्या पेगासस प्रकरण के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय का बजट बढ़ाया गया: कांग्रेस

क्या पेगासस प्रकरण के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय का बजट बढ़ाया गया: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 23 जुलाई कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि साल 2017-18 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय के बजट में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई और यह उस वक्त हुआ जब ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ आरंभ हुआ था।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि क्या ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ के कारण ही यह बजट बढ़ाया गया?

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय का बजट 2011-12 में 17.43 करोड़ रुपये था। यह सरकार आई तो 2014-15 में इन्होंने उसे 33 करोड़ कर दिया। 2017-18 में चौंकाने वाले तथ्य य़ह है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय के तहत एक नयी इकाई जोड़ दी गई और इसका बजट 33 करोड़ से बढ़ा कर 333 करोड़ कर दिया गया यानी 300 प्रतिशत बढ़ा दिया गया।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘2017-18 में, जब ये जासूसी प्रकरण आरंभ हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Was the budget for the National Security Council Secretariat increased due to the Pegasus episode: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे