उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के गर्भवती होने से मामला खुला और लड़की के मौसा पर ही बलात्कार करने का आरोप है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने ‘भाषा’ को बताया कि एक व्यक्ति ने रामपुर मनिहारान थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसका साढ़ू छह महीने पहले उसके 18 वर्षीय पुत्र को इलाज कराने के नाम पर अपने घर ले गया था। गत 27 जून को वह उसकी 13 साल की बेटी को भी अपने साथ ले गया, ताकि वह अपने भाई की देखभाल कर सके।
एसएसपी ने बताया कि आरोप है कि उसके साढ़ू ने किशोरी को डरा धमका कर दुष्कर्म किया। गत आठ नवम्बर को उसकी पुत्री सहारनपुर वापस आ गई। दो दिन पूर्व जब उसकी पुत्री को चिकित्सक को दिखाया गया तो उसके गर्भवती होने का पता चला। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।