जम्मू कश्मीर के नजदीकी वायुसेना बेस पर हमले की फिराक में जैश के आतंकी, एजेंसियां सतर्क, हाई अलर्ट जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2019 09:52 IST2019-09-25T09:51:43+5:302019-09-25T09:52:16+5:30
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक चेतावनी में बताया है कि जैश के 8-10 आतंकी जम्मू कश्मीर के निकट वायुसेना के बेस पर हमले की फिराक में हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है।

जम्मू कश्मीर के नजदीकी वायुसेना बेस पर हमले की फिराक में जैश के आतंकी, एजेंसियां सतर्क, हाई अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर के आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद जैश-ए-मोहम्मद एक बड़े हमले की साजिश कर रहा है। बुधवार को इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक चेतावनी में बताया है कि जैश के 8-10 आतंकी जम्मू कश्मीर के निकट वायुसेना के बेस पर हमले की फिराक में हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडोन बेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा पर 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं। यह अलर्ड जैश आतंकियों की गतिविधियों के बाद जारी किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक जैश ने पीएम नरेंद्र मोदी और एनएसए डोभाल को भी निशाने पर रखा है। बताया जा रहा है कि आईएसआई के साथ मिलकर जैश एक स्पेशल स्क्वॉड बना रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक सनसनीखेज हमले को अंजाम देने के लिए जैश और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हाथ मिला लिया है।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी ने जैश के शमशेर वानी का एक इनपुट हासिल किया जिसमें सितंबर में एक बड़े हमले की योजना बनाई जा रही है। खतरे को देखते हुए 30 शहरों की पुलिस को अलर्ट भेज दिया गया है जिसमें जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर और लखनऊ शामिल हैं।
गौरतलब है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद जैश-ए-मोहम्मद बदला लेना चाहता था। आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद जैश ने और बड़े हमले की योजना बनाना शुरू कर दिया है। पांच अगस्त के बाद से वो फिदायीन भेजने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के सहयोग से आत्मघाती हमलावरों का एक बड़ा जत्था भारत में 12-13 सितंबर की रात को घुसने की फिराक में थे लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनके इस इरादे को विफल कर दिया।