Waqf (Amendment) Bill: वक्फ विधेयक को चुनौती देने के लिए कांग्रेस सांसद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कहा- इससे ‘राज्य का हस्तक्षेप बढ़ेगा’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2025 17:52 IST2025-04-04T17:08:07+5:302025-04-04T17:52:58+5:30

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने विधेयक को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें वक्फों को नियंत्रित करने वाले 1995 के अधिनियम में कई बदलाव किए गए हैं।

Waqf (Amendment) Bill: Congress MP reaches Supreme Court to challenge the Waqf Bill | Waqf (Amendment) Bill: वक्फ विधेयक को चुनौती देने के लिए कांग्रेस सांसद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कहा- इससे ‘राज्य का हस्तक्षेप बढ़ेगा’

Waqf (Amendment) Bill: वक्फ विधेयक को चुनौती देने के लिए कांग्रेस सांसद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कहा- इससे ‘राज्य का हस्तक्षेप बढ़ेगा’

नई दिल्ली: संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर, विधेयक को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें वक्फों को नियंत्रित करने वाले 1995 के अधिनियम में कई बदलाव किए गए हैं। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

मोहम्मद जावेद ने याचिका दायर कर कहा है कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), 25 (धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता), 26 (धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता), 29 (अल्पसंख्यक अधिकार) और 300 ए (संपत्ति का अधिकार) के तहत प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन करता है।

अधिवक्ता अनस तनवीर के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि विधेयक मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करता है, क्योंकि इसमें “ऐसे प्रतिबंध लगाए गए हैं जो अन्य धार्मिक बंदोबस्तों के शासन में मौजूद नहीं हैं”। लाइव लॉ के अनुसार, ओवैसी ने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के प्रावधान “मुसलमानों और मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं”।

इससे पहले आज, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने घोषणा की कि उनकी पार्टी जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को चुनौती देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का रुख करेगी। जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा था, “कांग्रेस बहुत जल्द वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। हमें विश्वास है और हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेंगे।”

आपको बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ विधेयक पारित हो गया, जिसमें 128 सदस्यों ने इसके पक्ष में और 95 ने इसके विरोध में मतदान किया। 3 अप्रैल की सुबह लोकसभा में इसे पारित कर दिया गया, जिसमें 288 सदस्यों ने इसका समर्थन किया और 232 ने इसके खिलाफ मत दिया।

 

 

Web Title: Waqf (Amendment) Bill: Congress MP reaches Supreme Court to challenge the Waqf Bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे