उत्तराखंड में वांछित माओवादी भास्कर पांडे गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 13, 2021 22:47 IST2021-09-13T22:47:06+5:302021-09-13T22:47:06+5:30

Wanted Maoist Bhaskar Pandey arrested in Uttarakhand | उत्तराखंड में वांछित माओवादी भास्कर पांडे गिरफ्तार

उत्तराखंड में वांछित माओवादी भास्कर पांडे गिरफ्तार

देहरादून, 13 सितंबर उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश में माओवादी गतिविधियों के ताबूत में आखिरी कील ठोंकते हुए सोमवार को कुख्यात माओवादी नेता भास्कर पांडे को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रदेश के आखिरी वांछित माओवादी पांडे को अल्मोड़ा पुलिस और उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की एक संयुक्त कार्रवाई में हल्द्वानी रेलेवे स्टेशन के पास से तब गिरफ्तार किया गया जब वह एक कोरियर को पेनड्राइव और कुछ लिखित सामग्री देने जा रहा था ।

उन्होंने बताया कि पांडे 20,000 रू का इनामी अपराधी है और उस पर 2017 के अल्मोड़ा और नैनीताल में लोक संपत्ति अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत तीन मुकदमे दर्ज हैं जिनमें वह फरार चल रहा था ।

प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान पांडे के खिलाफ धारी तहसील में सरकारी जीप जलाने का भी आरोप है । पुलिस ने हाल ही में पुलिस ने उस पर इनाम बढाकर 50,000 रू करने का प्रस्ताव भेजा था ।

भास्कर पांडे किसान आंदोलन में भी काफी सक्रिय था और उसे खीम सिंह बोरा का सबसे करीबी साथी माना जाता है जिसे उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने पकड़ा है ।

पुलिस ने बताया कि पांडे द्वारा भारत में कई जगह माओवाद से संबंधित प्रशिक्षण लिया गया और अपने कई साथियों के साथ मिलकर यहां अपने क्रियाकलापों को अंजाम देने की कोशिश की ।

पांडे को गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 20,000 रू का इनाम तथा मेडल देने की घोषणा की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wanted Maoist Bhaskar Pandey arrested in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे