वृन्दावन की विधवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजीं राधा एवं कृष्ण की छाप वाली विशेष राखियां

By भाषा | Published: August 2, 2020 06:14 AM2020-08-02T06:14:37+5:302020-08-02T06:14:37+5:30

पिछले कुछ वर्षों से ये विधवा एवं परित्यक्त महिलाएं हर वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर उन्हें एवं राष्ट्रपति को राखियां बांधती आ रही हैं।

Vrindavan widows to send rakhis, face masks to PM Modi on Rakshan Bandhan | वृन्दावन की विधवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजीं राधा एवं कृष्ण की छाप वाली विशेष राखियां

वृन्दावन की विधवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजीं राधा एवं कृष्ण की छाप वाली विशेष राखियां

Highlightsरक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगावृंदावन की विधवाएं हर साल पीएम और राष्ट्रपति को राखी बांधती हैं

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन के विभिन्न आश्रय सदनों में प्रवास कर रहीं विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं ने शनिवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नाम एवं चित्र के साथ बनाई गईं 501 राखियां एवं कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के लिए राधा और कृष्ण की लीलाओं से प्रेरित चित्रों वाले इतने ही मास्क बनाकर भेजे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से ये विधवा एवं परित्यक्त महिलाएं हर वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर उन्हें एवं राष्ट्रपति को राखियां बांधती आ रही हैं। किंतु, इस वर्ष कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आश्रमों में ही तैयार की विशिष्ट राखियां एवं फेसमास्क उनको भेजे गए हैं। ये राखियां तथा मास्क वृन्दावन के शारदा एवं मीरा सहभागिनी आश्रय सदनों में रहने वाली वृद्ध एवं अशक्त माताओं-बहिनों द्वारा कई दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार की गई हैं।

सुलभ होप फाउण्डेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया, ‘‘75 वर्षीय छवि दासी, जिन्होंने बीते दिन व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री को राखी बाँधी थी, इस बार दुःखी हैं। परंतु, उन्हे यह भी संतोष है कि उन लोगों के हाथों से बनी राखियां व मास्क प्रधानमंत्री को भेजे गए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से सुरक्षित रहें, और ‘आत्मनिर्भर’ जैसे संदेश देने वाले प्रधानमंत्री के मास्क लगाए चेहरे की पिक्चर वाले मास्क विशेष रूप से उनके लिए बनाए थे। जो आज भेजे हैं।’ 

Web Title: Vrindavan widows to send rakhis, face masks to PM Modi on Rakshan Bandhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे