मेरठ खंड शिक्षक और मेरठ खंड स्नातक के लिए मतदान जारी

By भाषा | Updated: December 1, 2020 14:23 IST2020-12-01T14:23:05+5:302020-12-01T14:23:05+5:30

Voting continues for Meerut block teacher and Meerut division graduate | मेरठ खंड शिक्षक और मेरठ खंड स्नातक के लिए मतदान जारी

मेरठ खंड शिक्षक और मेरठ खंड स्नातक के लिए मतदान जारी

नोएडा (उत्तर प्रदेश), एक दिसंबर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 11 सीटों के लिए आज हो रहे चुनाव में मेरठ खंड शिक्षक और मेरठ खंड स्नातक के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है।

मेरठ खंड शिक्षक के लिए 15 और मेरठ खंड स्नातक के लिए 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एमएन उपाध्याय ने बताया कि मेरठ खंड शिक्षक और मेरठ खंड स्नातक के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। दोपहर तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि कुल 21,776 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

उपाध्याय ने बताया कि मतदान के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं... एएच इंटर कॉलेज दादरी, एनटीपीसी विद्युत नगर दादरी, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 ए, बिसरख ब्लॉक, जेवर ब्लॉक, इंटर कॉलेज रबूपुरा तथा अमीचंद इंटर कॉलेज कसना।

उन्होंने बताया कि मतदान में कुल 128 कर्मचारी... 32 पीठासीन और 96 मतदान अधिकारी शामिल हैं। सात में से पांच मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं।

अधिकारी ने बताया कि मतदाता बैगनी रंग के स्केच पेन से मत देंगे, जो कि केंद्र पर ही मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं सहित सभी के लिए मास्क और दस्ताने पहना अनिवार्य है। थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीज को भी मतदान का मौका मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting continues for Meerut block teacher and Meerut division graduate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे