मतदाता जागरूकता अभियान: असम की उपायुक्त की बच्चों संग ली गई फोटो सोशल मीडिया पर छाई

By भाषा | Updated: March 25, 2021 19:43 IST2021-03-25T19:43:40+5:302021-03-25T19:43:40+5:30

Voter Awareness Campaign: Photo of Assam Deputy Commissioner with children captured on social media | मतदाता जागरूकता अभियान: असम की उपायुक्त की बच्चों संग ली गई फोटो सोशल मीडिया पर छाई

मतदाता जागरूकता अभियान: असम की उपायुक्त की बच्चों संग ली गई फोटो सोशल मीडिया पर छाई

जोरहाट (असम), 25 मार्च जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरांजी कोराती की मतदाता जागरूता अभियान के लिए अपने बच्चों के साथ ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी पसंद की जा रही है।

अपने छोटे बच्चों की जिद पूरी करने के लिए जब कोराती ने यह तस्वीर खिंचाई तो उन्होंने सोचा भी नहीं था कि यह लोगों का दिल जीत लेगी।

मतदाता जागरूकता अभियान के वास्ते आधिकारिक तस्वीर लेने के लिए फोटोग्राफर समेत एक दल जोरहाट सिटी स्थित कोराती के आवास पर गत मंगलवार को पहुंचा था।

उपायुक्त की तख्ती थामे एक तस्वीर ली जानी थी, जिस पर लिखा था कि '' मुझे मतदाता होने पर गर्व है।''

हालांकि, जब कोराती फोटो खिंचाने के लिए तैयार हुईं तो उनके बेटे संचित अशर (5) और सुचित नोहा (3) भी उनके साथ ही फोटो खिंचाने की जिद करने लगे।

उपायुक्त कोराती ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' जब मैं मतदाता जागरूकता अभियान के वास्ते तख्ती थामकर फोटो खिंचाने के लिए तैयार हुई तो बच्चे भी मेरे साथ फोटो खिंचाने की जिद करने लगे। मैंने और मेरे माता-पिता ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे जिद पर अड़े रहे।''

उन्होंने कहा कि बाद में तस्वीर लेने आए दल ने कहा कि दोनों बच्चे भी इस तस्वीर में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्हें भी एक-एक तख्ती लेनी होगी जिसपर लिखा गया कि '' मेरी माता एक गर्वित मतदाता हैं।''

उपायुक्त ने कहा, '' बाद में मैंने बच्चों को असम की पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए तस्वीर खिंचवाई।''

यह फोटो जोरहाट की उपायुक्त के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की गई और इसे लोगों ने बेहद सराहा है। यह तस्वीर व्हाट्सएप पर भी बड़ी संख्या में साझा की गई।

जोरहाट जिले की पांच विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voter Awareness Campaign: Photo of Assam Deputy Commissioner with children captured on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे