नई दिल्ली, 01 अक्टूबरःउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की गोली से की गई विवेक तिवारी की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने (बीजेपी) क्यों मारा?
सीएम केजरीवाल की यह टिप्पणी बीजेपी को नागवार गुजरी और इसके लिए उसने एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज करवाई है। बीजेपी प्रवक्ता व वकील अश्वनी उपाध्याय ने केजरीवाल के खिलाफ तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है।
उन्होंने केजरीवाल पर जाति और धर्म के आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देने और बीजेपी नेताओं को बदनाम करने के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 504, 505 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं, केजरीवाल ने एक ट्वीट जवाब देते हुए लिखा था, 'बिलकुल। जिस लड़की का भाजपा विधायक सेंगर ने बलात्कार किया, वो भी हिंदू थी। अब तो अपनी आँखों से पट्टी हटाओ। भाजपा हिंदुओं का मर्डर करती है, हिंदुओं की बेटियों से बलात्कार करती है, फिर भाजपा हिंदुओं की हितैषी कैसे हो सकती है?
विवेक आईफोन लॉन्चिंग के बाद अपनी महिला सहकर्मी के साथ लौट रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया तो विवेक ने दरकिनार कर दिया। कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने शक में गोली चला दी जिससे विवेक की मौत हो गई। एसपी ने बताया कि सना खान की शिकायत पर कॉन्स्टेबल के खिलाफ गोमतीनगर थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।