उच्च न्यायालय के आदेश पर विश्वभारती के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन स्थल बदला

By भाषा | Published: September 3, 2021 10:34 PM2021-09-03T22:34:31+5:302021-09-03T22:34:31+5:30

Visva-Bharati students changed the venue on the orders of the High Court | उच्च न्यायालय के आदेश पर विश्वभारती के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन स्थल बदला

उच्च न्यायालय के आदेश पर विश्वभारती के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन स्थल बदला

शांतिनिकेतन में विश्व भारती परिसर के 50 मीटर के दायरे में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को प्रदर्शन पर रोक लगाने के बाद छात्रों ने कुलपति आवास के पास आयोजित धरना स्थल को बदलकर निषेध क्षेत्र के बाहर कर दिया है। वे तीन छात्रों को निष्कासित करने के विरोध में धरना दे रहे हैं। तीन निष्कासित छात्रों में से एक सोमनाथ सोव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के आवास के पास धरना को खत्म कर सभी पोस्टर आदि हटा दिए गए हैं। सोव ने कहा, ‘‘हम विश्व भारती के परिसर से 50 मीटर दूर दूसरा मंच तैयार कर रहे हैं। हम अब वहां प्रदर्शन करेंगे...छात्र चकव्रर्ती की आवाजाही पर नजर रखेंगे लेकिन पुलिस के साथ किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ेंगे।’’ इस बीच विश्व भारती के एक अधिकारी ने कहा कि बोलपुर उपमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक राय ने शाम करीब चार बजे प्रदर्शन स्थल का दौरा किया और उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक कुलपति के आवास के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर वहां उनकी सुरक्षा में तीन सिपाही तैनात किए। छात्रों ने बाहर से द्वार पर ताला लगाने की बात से इंकार किया। कलकत्ता उच्च न्यायलय ने अंतरिम आदेश में कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का सामान्य कामकाज बहाल किया जाए और संस्थान के 50 मीटर के दायरे में कहीं भी प्रदर्शन नहीं किया जाए। कुलपति आवास के पास पिछले सात दिनों से धरना जारी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Visva-Bharati students changed the venue on the orders of the High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Calcutta High Court