विश्वभारती : आगंतुकों पर नजर रखने के निर्देश पर विज्ञान के विभागाध्यक्षों ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:24 IST2021-07-03T16:24:56+5:302021-07-03T16:24:56+5:30

Visva-Bharati: On the instructions to keep an eye on the visitors, the heads of the science departments resigned | विश्वभारती : आगंतुकों पर नजर रखने के निर्देश पर विज्ञान के विभागाध्यक्षों ने इस्तीफा दिया

विश्वभारती : आगंतुकों पर नजर रखने के निर्देश पर विज्ञान के विभागाध्यक्षों ने इस्तीफा दिया

कोलकाता, तीन जुलाई विश्वभारती के शिक्षा भवन में विज्ञान विभाग के प्रमुखों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने परिसर में आगंतुकों पर नजर रखने के लिए कह जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हाल में रसायन विभाग से नल के पाइप चोरी होने के बाद शिक्षा भवन के प्रधानाध्यापक प्रोफेसर ताराप्रसाद चट्टोपाध्याय ने सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई और उनसे पहुंच को नियंत्रित करने की अपील की। विज्ञान विभागों के विभागाध्यक्षों को भी नियमित रूप से आगंतुकों के विवरण को रजिस्ट्रार को अवगत कराने के लिए कहा गया था।

विश्वभारती संकाय एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि चट्टोपाध्याय द्वारा इस मुद्दे को उठाने और अधिकारियों को निगरानी योजना के बारे में विस्तार से बताने के बाद विभागों के प्रमुखों ने निर्देश का पालन करने में असमर्थता व्यक्त की और त्याग पत्र भेज दिया।

संकाय एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया, ‘‘प्रमुखों ने अपमानित महसूस किया और सामूहिक रूप से कहा कि वे 'चौकीदार' नहीं बन सकते। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सुरक्षा कर्मियों को इसकी जांच करनी चाहिए। शिक्षा भवन के प्रधानाध्यापक ने भी दिया इस्तीफा दे दिया।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Visva-Bharati: On the instructions to keep an eye on the visitors, the heads of the science departments resigned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे