दृष्टिकोण 2047 : दिल्ली को नंबर-1 बनाने के लिए केजरीवाल ने सभी से सलाह मांगी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:55 IST2021-08-03T22:55:05+5:302021-08-03T22:55:05+5:30

Vision 2047: Kejriwal seeks everyone's advice to make Delhi No.1 | दृष्टिकोण 2047 : दिल्ली को नंबर-1 बनाने के लिए केजरीवाल ने सभी से सलाह मांगी

दृष्टिकोण 2047 : दिल्ली को नंबर-1 बनाने के लिए केजरीवाल ने सभी से सलाह मांगी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में जलस्रोतों के पुनरुद्धार, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने सहित वर्ष 2047 में दिल्ली कैसी दिखेगी, मंगलवार को इसका खाका पेश करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली को नंबर-1’ शहर बनाने के लक्ष्य से कॉरपोरेट सेक्टर और परमार्थ संस्थाओं से सलाह मांगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के अगले 100 साल के सपने में दिल्ली ऐसी होनी चाहिए जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी पूरे सम्मान के साथ जीवन गुजार सके।

मुख्यमंत्री ने ‘दिल्ली @2047’ लांच करने के साथ ही दिल्ली को लेकर अपना दृष्टिकोण और सपना सभी के साथ साझा किया। ‘दिल्ली @2047’ एक ऑनलाइन पहल है जिसमें सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कॉरपोरेट और परमार्थ संस्थाओं के साथ सहयोग चाहती है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि ‘दिल्ली@2047’ दिल्ली दृष्टिकोण 2047 के लिहाज से शहर को ‘‘लचीला, भरोसेमंद, न्यायसंगत और सतत’’ बनाना चाहता है।

इसकी शुरुआत दिल्ली के डायलॉग डेवलॉपमेंट कमीशन (डीडीसी) की वेबसाइट पर हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी नजरों में दिल्ली के लिए एक सपना है, जब 2047 में हम एक राष्ट्र के रूप में 100 साल पूरे करेंगे (आजादी को 100 साल पूरे होंगे)। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम फिलहाल किसी काम को कल पर टाल रहे हैं। अगले कुछ साल में लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए हम विभिन्न क्षेत्रों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। हमारी इच्छा है कि लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति हो, और यह अगले चुनाव से पहले हो जाना चाहिए।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने दिल्ली में लोगों की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर के बराबर करने का सपना बुना है। हम ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करने के लिए थोड़े दिनों में तैयार नहीं हो सकते हैं, उसके लिए लंबी योजना चाहिए। हमने इसकी एक झलक अपने इस साल के बजट में भी दी है।’’

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों में बहुत सुधार हुआ है और छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन इसका प्रमाण है, साथ ही शहर के अस्पतालों में सेवाओं में सुधार हुआ है, मोहल्ला क्लीनिक और अन्य सुविधाओं से भी लाभ हुआ है।

केजरीवाल ने ऊर्जा/बिजली और सेवा क्षेत्र में हुए कार्यों की सराहना की, जिसके कारण लोगों को अब अपने घर बैठे सेवा मिल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन 2047 के लिए हमने बेहतर और विस्तृत रोडमैप (कार्य योजना) तैयार किया है जिसमें... विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, स्कूलों में खेल-कूद की सुविधा ताकि प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके, जल स्रोतों का पुनरुद्धार, अतिक्रमण झेल रहे जल स्रोतों को मुक्त कराना, समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी सतत समाधान खोजना शामिल है।’’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ‘‘देश का झरोखा है’’ और लोग भारत को उसी नजर से देखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस दिल्ली का सपना देख रहे हैं, उसपर सभी को गर्व होगा। ऐसी दिल्ली होगी जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी सम्मान से जीवन गुजार सकेगा।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्य सड़कों को यूरोप के मानदंडों के अनुरुप आधुनिक और सुन्दर बनाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vision 2047: Kejriwal seeks everyone's advice to make Delhi No.1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे