विशाखापत्तनम बंदरगाह पर लगी भीषण आग, 30 नाव जलकर हुई नष्ट, 30 करोड़ का नुकसान आंका गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2023 11:31 AM2023-11-20T11:31:50+5:302023-11-20T11:38:02+5:30

विशाखापत्तनम के बंदरगाह में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अब पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अभी तक 25 से 30 दूसरी पानी के जहाज इसकी चपेट में आ चुके हैं। 

Visakhapatnam port Huge fire broke out 30 boats burnt and destroyed | विशाखापत्तनम बंदरगाह पर लगी भीषण आग, 30 नाव जलकर हुई नष्ट, 30 करोड़ का नुकसान आंका गया

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsविशाखापत्तनम के बंदरगाह में बीते रविवार को भीषण आग लग गईएक नाव में लगी आग के चपेट में आने से 40 नाव जलकर नष्ट हो गईअब पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है

अमरावती: विशाखापत्तनम के बंदरगाह में बीते रविवार को भीषण आग लग गई। रात के समय में यह आग एक नाव में लगी, फिर आग ने अपनी चपेट में 40 नावों को ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अब पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अभी तक 25 से 30 दूसरी पानी के जहाज इसकी चपेट में आ चुके हैं। 

एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर रविशंकर ने कहा, "खड़ी कई नाव में से एक में आग लग गई, जहां कुछ लड़के देर रात वहां थे और शायद वे पार्टी कर रहे थे। उस जहाज में पूरे टैंकर में डीजल और गैस सिलेंडर थे, इसलिए आग का प्रभाव कई गुना बढ़ गया और बंदरगाह पर खड़े अन्य जहाजों तक पहुंच गई। आखिरकार नौसेना ने भी मदद कर सभी को बचा गया। आग पर काबू पा लिया गया। शुरुआत में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। केवल 25-30 जहाज जले हैं। इसमें लगभग 30 करोड़ का नुकसान हुआ है।" 

इस वाक्ये में स्थानीय मछुआरों को संदेह है कि कुछ अपराधियों ने नावों में आग लगा दी है। बंदरगाह से चौंकाने वाले दृश्यों में अग्निशमन से जुड़े जवानों को आग बुझाते हुए देखा जा सकता है, जबकि मछुआरे असहाय होकर आग को देखते रहे और उनकी आजीविका के साधन नष्ट हो गए।

विशाखापत्तनम जिला अग्निशमन अधिकारी एस.रेणुकैया ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, "हमने 12 फायर टेंडरों को सेवा में लगाया और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट से मदद मांगी।" अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Web Title: Visakhapatnam port Huge fire broke out 30 boats burnt and destroyed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे