वायरल वीडियो: प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किए गए धुएं के कनस्तर को पकड़ने के लिए टीवी रिपोर्टर आपस में भिड़े, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 13, 2023 04:12 PM2023-12-13T16:12:54+5:302023-12-13T16:14:53+5:30

एक टीवी रिपोर्ट संसद के बाहर गिरफ्कार किए गए प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रयोग किए गए धुंआ उगलने वाले कनस्तर को दिखा रहा था। इस दौरान दूसरे टीवी रिपोर्टर ने इसे छीनने की कोशिश की। वह बार बार कह रहे थे कि 'बहुत दिखा लिए'।

Viral Video: TV reporters clash with each other to catch the smoke canister used by the protesters, watch | वायरल वीडियो: प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किए गए धुएं के कनस्तर को पकड़ने के लिए टीवी रिपोर्टर आपस में भिड़े, देखिए

टीवी रिपोर्टर आपस में भिड़े

Highlightsसंसद के बाहर भी एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गयासदन में कूदे एक युवक के जूते में पटाखे जैसी सामग्री भी थी

नई दिल्ली: लोकसभा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विजिटर गैलरी से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया। कुछ समय के बाद एक और युवक सदन में आ गया।  इस मामले में सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में ले लिया। ये दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। सदन में कूदे एक युवक के जूते में पटाखे जैसी सामग्री भी थी। 

इसके बाद  संसद के बाहर भी एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार किए लोग नारेबाजी भी  कर रहे थे। संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह धुंए वाले पटाखों का इस्तेमाल किया गया। 

इस दौरान एक अजीब नजारा भी देखने को मिला। एक टीवी रिपोर्ट संसद के बाहर गिरफ्कार किए गए प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रयोग किए गए धुंआ उगलने वाले कनस्तर को दिखा रहा था। इस दौरान दूसरे टीवी रिपोर्टर ने इसे छीनने की कोशिश की। वह बार बार कह रहे थे कि 'बहुत दिखा लिए'। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।

बता दें कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए एक युवक का नाम सागर है। ये युवक मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास लेकर सदन की दर्शक दीर्घा तक पहुंचे थे।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, "संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में प्रारंभिक जांच विवरण से जानाकारी मिली है कि दो लोग नीलम और अमोल(परिसर के अंदर संसद भवन के बाहर पकड़े गए) मोबाइल फोन नहीं ले जा रहे थे। उनके पास कोई बैग या पहचान पत्र नहीं था। उनका दावा है कि वे खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़ने से इनकार किया है। पूछताछ के लिए पुलिस बना रही विशेष टीम है।"

Web Title: Viral Video: TV reporters clash with each other to catch the smoke canister used by the protesters, watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे