Kerala: फुटबॉल मैच के अस्थाई गैलरी गिरने से करीब 200 लोग हुए घायल 5 गंभीर, आंखों के सामने भरभरा कर गिरने से लाइव मैच में मचा अफरा-तफरी, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: March 20, 2022 13:57 IST2022-03-20T12:24:28+5:302022-03-20T13:57:48+5:30

इस हादसे के पीछे स्थानीयों ने आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे गैलरी भरने के बाद भी फैंस को वहां आने दिए जिससे यह घटना घटी है।

viral video show temporary gallery fall during live football match final in Poongod at kerala Malappuram 200 injured 5 serious | Kerala: फुटबॉल मैच के अस्थाई गैलरी गिरने से करीब 200 लोग हुए घायल 5 गंभीर, आंखों के सामने भरभरा कर गिरने से लाइव मैच में मचा अफरा-तफरी, देखें वीडियो

Kerala: फुटबॉल मैच के अस्थाई गैलरी गिरने से करीब 200 लोग हुए घायल 5 गंभीर, आंखों के सामने भरभरा कर गिरने से लाइव मैच में मचा अफरा-तफरी, देखें वीडियो

Highlightsकेरल के मलप्पुरम जिले में एक फुटबॉल मैच के दौरान हादसा हो गया है। इस हादसे में 200 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। वहीं पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल की खबर सामने आ रही है।

केरल: मलप्पुरम जिले में फुटबॉल मैज के दौरान एक दर्दनाक हादसे का एक वीडियो सामने आया है। इस हादसे में करीब 200 लोग घायल हुए है और पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मलप्पुरम जिले के वंदूर के पास हुआ है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे अस्थाई गैलरी भरभरा कर गिर गया और लोग अपनी जान बचाते हुए कैसे वहां से भाग निकलें है। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी की जान नहीं गई। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मलप्पुरम जिले के वंदूर में एक फुटबॉल मैच का आयोजन था जिसे देखने के लिए वहां दो हजार लोग पहुंचे थे। यह मैच दो स्थानीय टीमों के बीच एक फाइनल मुकाबला था जिसे देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हुई थी। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे पहले गैलरी भरभरा कर गिरती है और उसके बाद वहां लगा एक बड़ा सा लैंपपोस्ट भी गिर जाता है। वीडियो को अनुसार, मैच के बीच में ही गैलरी गिर पड़ा जिसके बाद मैदान में अफरा-तफरी होने लगा। इसके बाद सभी गैलरी के तरफ दौड़े ताकि घायलों को उठा सके। बताया जाता है कि यह घटना रात नौ बजे घटी है। 

स्थानीयों ने लगाया आयोजकों पर लापरवाही का आरोप

स्थानीयों की अगर माने तो इसमें आयोजकों द्वारा लापरवाही बरती गई है। उनका कहना है कि जब आयोजकों ने देखा कि गैलरी पूरी तरीके से भर गई है, फिर भी उन लोगों ने फैंस को रोका नहीं और उन्हें आने दिया। बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक लोगों के कारण ही गैलरी गिर पड़ा है। हालांकि इस पर अभी तक कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है और गैलरी के गिरने के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है। 

Web Title: viral video show temporary gallery fall during live football match final in Poongod at kerala Malappuram 200 injured 5 serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे